आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य फतेहाबाद रोड स्थित ग्राम पंचायत बमरौली कटारा में एक बुजुर्ग महिला से मिले. उनके पैर छुए और वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी ली. जिसपर बुजुर्ग महिला ने कहा कि कोई पेंशन नहीं मिल रही है. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पंचायत घर का उद्घाटन किया. ई-कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही ग्राम चौपाल में जनता की समस्याओं का सुना.
दरअसल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. पहली बार ग्राम पंचायत बमरौली कटारा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नए पंचायत भवन का उद्घाटन किया. साथ ही पंचायत क्षेत्र में घरों से कचरा एकत्रित करने के लिए बैटरी संचालित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही ग्राम पंचायत चौपाल स्थल पर लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. जिसमें स्टॉल संचालकों से सीधे बातचीत करके उनका उत्साहवर्धन किया.
डिप्टी सीएम का काफिला जब गांव बमरोली कटारा पहुंचा तो स एक बुजुर्ग महिला को देखकर रुक गए. कार से उतर कर सबसे पहले महिला के चरण छुए. उनसे कुशल क्षेम पूछी. डिप्टी सीएम ने उनसे पूछा कि, आपको वृद्धा पेंशन मिल रही है या नहीं. जिसपर महिला ने स्पष्ट कहा कि, उन्हें कोई पेंशन नहीं मिल रही है. यह सुनते ही आला अधिकारियों को मौके पर बुलाया. बुजुर्ग महिला को तत्काल वृद्धा पेंशन जारी करने के दिशा निर्देश दिए. दो बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी आपबीती डिप्टी सीएम के समक्ष कही. डिप्टी सीएम ने बमरौली कटारा के पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि, यहां पर हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराएं. जिससे युवाओं को और पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरीके की परेशानी का सामना न करना पड़े.
डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत चौपाल में जमकर अखिलेश और बसपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि, सपा और बसपा सरकार में 100 रुपए यदि जनता के लिए भेजे आते थे तो 15 रुपए पहुंचते थे. सपा और बसपा सरकार में कागजों में विकास था. कागजों में गरीबों के आवास थे. कागजों में योजनाएं थी. कागजों में ही राशन मिलता था. इतना ही नहीं कागजों में ही 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन, आपके आशीर्वाद से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जो भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, बनारस में पीएम मोदी के गंगासागर क्रूज को रवाना करने पर कह रहे हैं कि, नाविक भाइयों के साथ सही नहीं हुआ है. उन्हें यह नहीं पता कि, क्रूज़ लंबी दूरी तक लंबी दूरी का है. इससे लोग बनारस से कोलकाता तक का सफर करेंगे. यह बांग्लादेश देश तक जाएगा. इसी तरह से यमुना में भी आने वाले दिनों में भी आगरा होकर दिल्ली तक क्रूज चलेंगे. अखिलेश जी इसलिए डरे हुए हैं कि, युवाओं को रोजगार मिलेगा.
यह भी पढ़ें-Chief Minister Abhyudaya Yojana : अभ्युदय योजना के तहत राजधानी के चार डिग्री कॉलेजों में खुले कोचिंग सेंटर