उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री बोले- मौत वाली माॅक ड्रिल मामले में पारस हाॅस्पिटल को नहीं मिली क्लीनचिट

आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) ने कहा कि मौत वाली माॅक ड्रिल (Death Mock Drill) मामले में पारस हाॅस्पिटल (Paras hospital) को अभी क्लीनचिट नहीं दिया गया है.

paras hospital case  Deputy CM Dr Dinesh Sharma  डिप्टी सीएम डाॅ दिनेश शर्मा  पारस हाॅस्पिटल आगरा  मौत वाली माॅक ड्रिल  Death Mock Drill  Deputy Chief Minister Dinesh Sharma in Agra  आगरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा  क्लीनचिट  Clean chit  उत्तर प्रदेश सरकार  up government  कोरोना की दूसरी लहर  second wave of corona  third wave of corona  कोरोना की तीसरी लहर
डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा

By

Published : Jul 2, 2021, 4:05 PM IST

आगराःडिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr. Dinesh Sharma) अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर में मौत वाली माॅक ड्रिल (Death Mock Drill) को लेकर सुर्खियों में आए पारस हाॅस्पिटल (Paras hospital) को क्लीनचिट दिए जाने के सवाल पर डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हाॅस्पिटल संचालक के खिलाफ एफआईआर कराई गई है. इसके अलावा लाइसेंस भी निलंबित किया गया है और मामले की अभी जांच चल रही है. क्लीनचिट देने वाली बात कहना गलत है.

डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि न्यू इंडिया का न्यू उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण में थ्री टी का मंत्र जनता के लिए वरदान साबित हुआ है. यूपी में कोरोना पाॅजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में मनमानी करने वाले हाॅस्पिटल संचालकों को बख्शा नहीं जाएगा. मरीजों के साथ धोखा और अधिक रुपये वसूलने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


कोरोना की दूसरी लहर में विपक्ष ने किए ट्वीट, हमने की मदद
डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भाजपा सरकार और कार्यकर्ता हर संभव लोगों की मदद के काम में लगे थे. यही वजह रही कि हमारे तमाम नेता और कार्यकर्ता भी संक्रमित हुए. लेकिन विपक्ष के कुछ नेता सिर्फ ट्वीट करने में ही व्यस्त रहे. कोविड 19 की वैक्सीन को लेकर भ्रम पैदा करने का काम किया.

शहीद परिवार की हर संभव मदद की गई
पुलवामा शहीद परिवार के धरने पर बैठने के सवाल पर डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शहीद परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद की गई है. उन्हें बुलाया था, मगर, वे किसी कारण वश नहीं आए हैं. शहीद की प्रतिमा और शहीद स्थल के निर्माण को लेकर भी रुपये दिए जा चुके हैं. जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार शहीद परिवार से बात कर रहे हैं. 64 लाख से अधिक रुपये का विकास कार्य कराया जा चुका है. शहीद परिवार की जो भी मांगें हैं, प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने का का प्रयास किया गया. इस बारे में डीएम से जानकारी मांगी गई है. जब यह पूछा गया कि, आप आगरा में हैं. शहीद परिवार के धरना स्थल के पास ही भाजपा की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के घर गए थे. मगर, शहीद परिवार से नहीं मिले. इस पर डिप्टी सीएम ने चुप्पी साध ली.

पारस हॉस्पिटल मामले में दिया ज्ञापन
वहीं, मौत वाली माॅक ड्रिल से देशभर में सुर्खियों में आए पारस हाॅस्पिटल के मामले में पीड़ित अशोक चावला और अन्य ने सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम से मिलकर ज्ञापन दिया. पीड़ितों ने बताया कि जिला प्रशासन ने पारस हाॅस्पिटल संचालक को क्लीनचिट दे दी है. उन्हें अब सरकार से ही न्याय की उम्मीद है. इस मामले की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए. वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने भी डिप्टी सीएम को पारस हाॅस्पिटल के मामले में शिकायत पत्र दिया. जिसके जरिए पारस हाॅस्पिटल में अप्रैल और मई माह में कोरोना संक्रमितों की मौत की ऑडिट कराने की मांग की है.

ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम चल रहा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सरकार अब गांव की जनता की मदद के लिए कार्य कर रही है. हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट बन रहे हैं. यूपी में इस समय 121 ऑक्सीजन प्लांट संचालित हो रहे हैं. जिससे यूपी ऑक्सीजन को लेकर राज्य आत्मनिर्भर बन रहा है. सीएचसी पर पीकू वार्ड बनाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-UP में पांच हजार CHO की होगी भर्ती, मिलेगा मुफ्त इलाज



ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले डिप्टी सीएम
बता दें किए डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा लखनऊ से गुरुवार सुबह राजकीय विमान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे. डिप्टी सीएम दो दिवसीय दौरे पर आगरा आए हैं. डिप्टी सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. सीएचसी पर बनाए गए पीकू वार्ड का निरीक्षण कर चुके हैं. शुक्रवार सुबह डिप्टी सीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. जिसमें सभी से विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम अब ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण पर निकले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details