उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, यूपी में कोई नहीं बिगाड़ सकता माहौल - आगरा ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. जो भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की प्रेस वार्ता.

By

Published : Sep 18, 2019, 5:04 PM IST

आगरा:दो दिवसीय दौरे पर आगरा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. 24 घंटे में 2 बार जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ने को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जो भी लोग कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गांव सेमरा में जो आगजनी और बवाल हुआ था, उसमें भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे ही गोकशी के मामले में भी पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की प्रेस वार्ता.

उन्होंने सीएम योगी सरकार के ढाई साल के विकास की भी जानकारी दी. कहा कि, बिजली पानी सड़क हर क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने कार्य किया है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा के पूर्व मंत्री आजम खान और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह को लेकर कहा कि जो जैसा करेगा, उसके साथ वैसा ही होगा.

बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में नहीं जाने का दिया जवाब
बाढ़ क्षेत्र बाह नहीं गए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से जब यह सवाल किया गया कि वह 2 दिन से आगरा में हैं, लेकिन क्षेत्र में बाढ़ के हालात हैं. आप वहां नहीं गए. इस पर उन्होंने कहा कि यहां पर उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. इसके चलते वो उन में व्यस्त थे. लेकिन सांसद और विधायक वहां पर डेरा डाले हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी हरसंभव लोगों की मदद की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- आगरा में योगी बना 100 लोगों की हत्या करने वाला खूंखार डाकू, जानें पंचम की कहानी

गुण-दोष पर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
जब डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से यह सवाल किया गया कि सपा के पूर्व मंत्री आजम खान को कब पुलिस गिरफ्तार करेगी, तो उन्होंने कहा गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नया कानून बनाया है उस कानून के तहत जो भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेगा या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों का सहयोग करेगा उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कश्मीर में है शांति
जब उनसे यह सवाल किया गया कि विपक्ष कश्मीर को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर प्रहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर शांत है इसके लिए कोई भी सवाल नहीं होना चाहिए. न उनकी समस्या होनी चाहिए. कश्मीर में शांति है.

भाजपा सरकार शिक्षकों का करती है सम्मान
सीएम दिनेश शर्मा से प्रेरणा ऐप के विरोध को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शिक्षकों को स्कूल जाना चाहिए. हमारी सरकार शिक्षकों का कभी अपमान नहीं करती है. शिक्षकों का सम्मान करती है. इसके साथ ही उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और तमाम अन्य बातों पर भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details