आगरा: सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे आगरा पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में सरकार के 4 साल पूरे होने को लेकर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. दिनेश शर्मा ने लाभार्थियों को चेक और ट्राईसाइकिल वितरित की. मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश जादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जोड़ी पर चुटकी ली. डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह जोड़ी हार का रिकॉर्ड बनाएगी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में उनका आना इस कहावत की तरह है कि, 'न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी'. डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. यह निजी विवि होगा, जिसमें वैदिक गणित, वेदों पर शोध, कर्मकांड, गीता और अन्य ग्रन्थों पर शोध किए जाएंगे.
बता दें कि शनिवार को डिप्टी सीएम की जिला योजना की बैठक सर्किट हाउस में हुई. मीडिया से रूबरू होने पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश सरकार के चार साल के कार्य गिनाए. उन्होंने दावा किया कि चार साल में बेरोजगारी कम हुई है, प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हुई है, बेरोजगारी की दर 4.1 फीसद रह गई है, जो कि 2017 में 17.4 फीसदी थी.