उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बिगड़ी तबीयत, नाक से आया खून - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बैठक

यूपी के आगरा में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में स्थानीय अधिकारियों ने मेडिकल टीम बुलाई. सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम की नाक से खून निकला था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई.

etv bharat
खराब हुई डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत.

By

Published : Aug 10, 2020, 2:01 PM IST

आगरा:ताजनगरी में कोविड-19 की समीक्षा करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की बैठक से पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. बैठक करने से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नाक से खून आया था, जिसके बाद मेडिकल टीम को बुलाया गया. इसकी सूचना मिलने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

खराब हुई डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की तबीयत.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नाक से खून आने के बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मेडिकल टीम बुलाई. चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के स्वास्थ्य की जांच की, जिसके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद वे मथुरा के लिए रवाना होंगे.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक करने के लिए सोमवार को ताजनगरी पहुंचे थे. डिप्टी सीएम निर्धारित समय से कुछ घंटे देरी से हवाई मार्ग से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद डिप्टी सीएम कोविड-19 की समीक्षा बैठक करने के लिए सर्किट हाउस पहुंचे. बैठक से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की नाक से खून निकल आया, यह देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अधिकारियों ने मेडिकल टीम बुलाई गई. चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के स्वास्थ्य की जांच की.

प्राथमिक उपचार के बाद फिर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सर्किट हाउस में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर मंथन किया. खबर लिखे जाने तक डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आगरा में ही मौजूद थे. कुछ देर बाद डिप्टी सीएम कार से मथुरा के लिए प्रस्थान करेंगे. फिर शाम चार बजे मथुरा से आगरा के खेरिया सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे.

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की नाक में खून आने के बारे में अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं. मगर मेडिकल टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सीएम की नाक से खून आया था. उनकी हालत अब सही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details