आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में पिछले दिनों एक युवक द्वारा घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मां-बेटी की हत्या के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा, जिस पर परिजनों का दर्द झलक पड़ा. परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़ित परिवार से नहीं मिलने गए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा क्या है मामला
यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा शनिवार को आगरा पहुंचे थे. कई कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान उन्होंने फतेहाबाद में हुए सेप्टिक कांड में 5 लोगों की हुई मौत पर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें सांत्वना देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी की गई, लेकिन उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बाह में हुए निर्मम हत्या कांड के पीड़ितों से मिलने नहीं पहुंचे. वहीं पिछले दिनों बाह थाना क्षेत्र के कस्बा जरार में एक युवक द्वारा चाकुओं से गोद कर मां बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसे लेकर रविवार को पीड़ित परिवार का दर्द छलक गया.
इसे भी पढ़ें-मां-बेटी को दी मुखाग्नि, प्रेम प्रसंग को चलते की थी हत्या
परिजनों और रिश्तेदारों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उप मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. परिजनों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर हम भी ऊंची जाति के होते तो उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनके घर भी सांत्वना और आर्थिक मदद के लिए जरूर आते. इस घटना कांड से लोगों में आक्रोश था तो भय का माहौल भी बन गया था. भले ही पुलिस ने इस घटनाक्रम को बहुत ही कम समय में खुलासा कर मुठभेड़ में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर परिजनों को इंसाफ दिलाया हो, लेकिन इस परिवार के मुखिया के चले जाने से उनके छोटे-छोटे बच्चों पर आर्थिक संकट जरूर आ गया है.
भेदभाव का लगाया आरोप
मृतकों के परिजनों का कहना था कि इस हत्याकांड से पहले इन बच्चों के पिता की मौत हो चुकी थी और बाद में एक युवक ने निर्मम तरीके से मां-बेटी दोनों की हत्या कर दी. पीड़ित परिजनों का कहना था कि भाजपा सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास तो फिर उनके साथ ही भेदभाव क्यों किया गया. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा गैस कांड के पीड़ितों से मिलने तो पहुंचते हैं, लेकिन वहीं से महज 30 किलोमीटर दूरी पर हुए निर्मम हत्या कांड के परिजनों से मुलाकात करने के लिए नहीं आए और न ही सरकार की ओर से उन्हें कोई आर्थिक मदद दी गई.