उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ये नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - पुलवामा हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा हमले को लेकर तनाव है. इसी बीच ताज महोत्सव के समापन समारोह में आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि ये नया भारत है, घुसकर मारेगा.

By

Published : Feb 28, 2019, 6:28 AM IST

आगरा : ताज महोत्सव के समापन समारोह में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा. इतना ही उन्होंने कहा कि अब दुनिया के मुकाबले का भारत में मजबूत जज्बा है जो शायद ही किसी भी देश में हो.

कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे 45 जवानों को शहीद करने की हिमाकत की थी. हमने उनके आतंकियों से उसका बदला लिया. 450 से ऊपर आतंकी टारगेट पर आए. भारत युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन यह नया भारत है.

अगर किसी ने भारत के खिलाफ हिमाकत करने की कोशिश की तो भारत में घुसकर मारने की जो प्रवृत्ति है. यह क्षमता भारत के पास है. आज भारत ने यह करके दिखाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details