आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री, दुर्घटना स्थल का करेंगे दौरा
आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी गंभीर 23 लोगों का उपचार अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है. परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम ने दिनेश शर्मा मरीजों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे हैं.
जानकारी देते संवाददाता.
आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर जिले के गांव चौगान के पास रोडवेज बस के नाले में गिरने से 29 लोगों की मौत के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री आगरा पहुंचे. परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम ने पहले निजी और सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से बातचीत की. इसके बाद डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री का घटनास्थल पर जाने का भी कार्यक्रम है. इसको लेकर जिला प्रशासन और यमुना एक्सप्रेस-वे प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
- सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ से अवध डिपो की बस दिल्ली जा रही थी.
- यमुना एक्सप्रेस-वे गांव चौगान के पास बेकाबू होकर के बस डिवाइडर पर चढ़ गई. 45 मीटर नीचे जाकर नाले में जा गिरी.
- इस हादसे में 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 लोगों का उपचार अलग-अलग हॉस्पिटल में चल रहा है.
- इसे देखते हुए सीएम योगी बहुत गंभीर है और सीएम योगी के निर्देश पर और परिवहन मंत्री आगरा पहुंचे हैं.
- इस घटना को लेकर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री निजी और सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे हैं.
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री घटना स्थल पर भी जाएंगे.