उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सविता समाज के आक्रोश के आगे झुके डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मांगी माफी - Brijesh Pathak apologized to Savita Samaj

आगरा पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सविता समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. एक निजी इंटरव्यू में बृजेश पाठक ने सविता समाज के लिए अपशब्दों को प्रयोग किया था.

ETV BHARAT
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

By

Published : Nov 25, 2022, 4:46 PM IST

आगरा:यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक निजी टीवी इंटरव्यू के दौरान सविता समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद से सविता समाज डिप्टी सीएम के खिलाफ लामबंद था. लेकिन, शुक्रवार को आगरा आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सविता समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सविता समाज से माफी मांगते हुए

डिप्टी सीएम ने सविता समाज से मांगी माफी:सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सविता सेन समाज पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद सविता समाज ने पूरे उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.आगरा में भी गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सविता समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को डिप्टी सीएम सासंद राजकुमार चाहर के बेटों के तिलक समारोह ने शामिल होने आगरा पहुंचे थे. जहां डिप्टी सीएम ने सविता समाज के लोगों से सार्वजनिक तौर पर हाथ जोड़ कर माफी मांगी. वहीं, सविता समाज के लोगों को परिवार का हिस्सा भी बताया.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मांगी माफी

जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण: डिप्टी सीएम सांसद राजकुमार चाहर के बेटों के तिलक में शामिल होने के बाद मैनपुरी रवाना होंगे. इससे पहले डिप्टी सीएम ने शहीद नगर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया. वहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद सविता सेन समाज के लोगों से पुनः माफी मांगी है. इस पर सविता सेन महासभा के जिलाध्यक्ष ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का स्वागत किया. वही समाज के अग्रणी लोगों ने डिप्टी सीएम की इस पहल का स्वागत करते हुए, उन्हें समाज द्वारा साथ देने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढे़ं:सीएम योगी ने संगम नगरी को दी 284 परियोजनाओं की सौगात, बोले- जनता को परेशान करने वाला बख्शा नहीं जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details