उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पहुंची डेनमार्क की पीएम, एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ स्वागत

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ रात करीब 8:20 बजे आगरा पहुंची. एयरफोर्स स्टेशन पर कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित अधिकारियों ने स्वागत किया.

आगरा पहुंची डेनमार्क की पीएम.
आगरा पहुंची डेनमार्क की पीएम.

By

Published : Oct 9, 2021, 10:42 PM IST

आगराःडेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ शनिवार रात करीब 8:20 बजे आगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंची. यहां पर कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दोनों का स्वागत किया. इसके साथ ही बृज के कलाकारों ने डेनमार्क की पीएम का सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति से स्वागत किया. इस दौरान कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम प्रभु एन. सिंह, एसएसपी मुनिराज जी. समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. एयरफोर्स स्टेशन से सड़क मार्ग से वीवीआईपीए रोड होकर डेनमार्क की पीएम ताजमहल के पूर्वी गेट के नजदीक स्थित होटल अमर विलास पहुंचीं. होटल में फ्रेडरिक्सन अपने पति और दल के साथ रात्रि में ठगहरेगीं प्रवास करेगा. रविवार की सुबह मेटे फ्रेड्रिकसन अपने पति के साथ ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगी.

आगरा पहुंची डेनमार्क की पीएम.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 से 10:30 बजे या विजिट पूरी होने तक ताजमहल और सुबह 9:50 से 11:50 बजे या विजिट पूरी होने तक आगरा किला आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. इस बारे में आधिकारिक वेबसइट पर अपडेट कर दिया है. अब तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर यानी रविवार की सुबह 09:20 बजे डेनमार्क की पीएम, उनके पति और दल होटल अमर विलास से ताजमहल का दीदार करने जाएंगी. इसके बाद 10ः30 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेंगी. सुबह 11:50 बजे आगरा किला से होटल के लिए प्रस्थान करेगी. लंच करके दोपहर डेढ़ बजे होटल से एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना होंगी. आगरा से दोपहर दो बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-पति के साथ डेनमार्क से सीधे आगरा पहुंचेंगी पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन, दो घंटे ताज रहेगा बंद


डेनमार्क की प्रधानमंत्री की ताजमहल विजिट को लेकर आम पर्यटकों को ताजमहल और आगरा किला में एंट्री नहीं मिलेगी. ऐसे में जो पर्यटक वीकेंड पर ताजमहल और आगरा किला देखने आ रहे हैं, वह रविवार को दोपहर बाद ही ताजमहल और आगरा किला देखने आएं. सुबह टाइम मैनेजमेंट करके पर्यटक आगरा मेें एत्मादउद्दौला स्मारक, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी जाकर अपना टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं. जिससे ताजमहल और आगरा किला की वीवीआईपी विजिट के दौरान परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details