उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में डेंगू-मलेरिया का कहर, सपा ने दी आंदोलन की चेतावनी - agara mey viral

आगरा में डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन डेंगू और वायरल से मासूम बच्चों समेत अन्य की मौत हो रही हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके विरोध में सपाइयों ने सीएमओ कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का ठीकरा सरकार पर फोड़ा.

आगरा में संक्रामक रोगों की रोकथाम की मांग को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन.
आगरा में संक्रामक रोगों की रोकथाम की मांग को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 24, 2021, 7:13 PM IST

आगराः आगरा और आसपास के जिलों में डेंगू, मले​रिया और वायरल का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन ताजनगरी में डेंगू और वायरल से मासूम बच्चे और अन्य की मौत हो रही है. यूपी में कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया से लोगों की मौत से राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक मधूसूदन शर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू, मलेरिया और वायरल के रोकथाम के इंतजाम नहीं है. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पटरी से उतर चुकी हैं. जनता का हाल बेहाल है. उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जिले में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के बेहतर इंतजाम करने और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग की गई.

आगरा में संक्रामक रोगों की रोकथाम की मांग को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन.

जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि जल्द ही अपनी व्यवस्था में सुधार लें. लोगों का बेहतर उपचार करें. जिससे डेंगू मलेरिया और बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि डेंगू को लेकर सरकार की व्यवस्थाएं फेल हैं. जिले में लगातार बच्चों की डेंगू से मौत हो रही है. जल्द ही व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो समाजवादी आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, 12 बिन्दुओं पर करेगी जांच

बढ़ते ही जा रहे मरीज

बता दें कि, शहर और देहात में डेूंग, मलेरिया और वायरल का कहर बढता जा रहा है. बीते पांच दिन से हर दिन रहस्यमयी बुखार बच्चे और बुजुर्गों पर भारी पड रहा है. रहस्यमयी बुखार से हर दिन मौत हो रही है. जिले में डेंगू से भी मौत हो चुकी है. सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है. आगरा में अब हालात बेकाबू हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details