उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पूर्व प्रधान के बेटे की बुखार से मौत, अब तक चार ने दम तोड़ा - up ki latest news

आगरा समेत आसपास के गांवों में डेंगू, मलेरिया और वायरल का हमला तेज हो गया है. कस्बा पिनाहट में पूर्व प्रधान के पुत्र की संदिग्ध बुखार के चलते मौत हो गई. बुखार से अब तक चार मौतें हो चुकीं हैं. कई गांवों में ग्रामीणों के परिजन बुखार से ग्रसित हैं. झोलाछाप डॉक्टर इसका फायदा उठा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में कैंप लगाकर दवाएं बांट रहीं हैं.

आगरा में संदिग्ध बुखार से पूर्व प्रधान के 14 वर्षीय पुत्र की मौत.
आगरा में संदिग्ध बुखार से पूर्व प्रधान के 14 वर्षीय पुत्र की मौत.

By

Published : Sep 19, 2021, 7:55 PM IST

आगराः आगरा जनपद के देहात क्षेत्र के पिनाहट बाह, जैतपुर ब्लॉक में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप तेज होता जा रहा है. संदिग्ध बुखार के चलते कस्बा पिनाहट में पूर्व प्रधान के पुत्र की मौत हो गई. अभी तक बुखार से चार मौतें हो चुकीं हैं. गांवों के घर-घर में बुखार के मरीज मिल रहे हैं.

पिनाहट कस्बा के मोहल्ला खरकिया निवासी पूर्व प्रधान चचिहा रवि पांडेय के पुत्र छोटू (14) को दो दिन से बुखार आ रहा था. परिजन किशोर का निजी डॉक्टरों से इलाज करा रहे थे. दवा खाने के बावजूद भी उसका बुखार नहीं उतरा. परिजन फतेहाबाद के निजी डॉक्टर से किशोर को शनिवार शाम दवा दिलवाने के बाद घर लौटे थे. तेज बुखार कम न होने पर परिजन किशोर को रविवार सुबह आगरा के निजी अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में छोटू की मौत हो गई.

पिछले दिनों पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव भावनाथ की ठार में बुखार से ग्रसित 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी. वही कस्बा पिनाहट के चांदनी चौक में संदिग्ध बुखार के चलते छह माह की बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं, हुसैनपुरा गांव में वायरल से दर्जनों लोग ग्रसित हैं. मामला संज्ञान में आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर जांच कर दर्जनों जगह दवा बांटी. ग्रामीणों की माने तो यहां लगातार बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है. जैतपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव गुमान सिंह का पुरा में कई बच्चे संदिग्ध बुखार से बीमार पड़े हुए हैं. परिजन डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. लोगों में लगातार डेंगू और मलेरिया का खौफ बढ़ता जा रहा है.



नीमडांडा के प्रधान के एक वर्षीय भतीजे की मौत
बाह ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत गांव नीमडांडा के वर्तमान प्रधान जगबीर सिंह के परिवार के भाई भूपेंद्र के बच्चे मयंक (1) को तीन दिन से संदिग्ध बुखार आ रहा था, परिजन क्षेत्र के फरेरा के पास झोलाछाप डॉक्टर से बच्चे का इलाज करा रहे थे. झोलाछाप से दवा लेने के बाद रविवार सुबह तेज बुखार के चलते बच्चे की मौत हो गई. बाह, पिनाहट, जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में वायरल बुखार सहित डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. परिजन मरीजों का इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पतालों के साथ झोलाछाप डॉक्टरों के यहां रुख कर रहे हैं. ऐसे में झोलाछाप मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. इस कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब सीएम की रेस से अलग हुए रंधावा, सूत्रों का दावा- मुख्यमंत्री बनने पर अड़े सिद्धू

सीएचसी केंद्र प्रभारी डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि बरसात में वायरल सहित संदिग्ध बुखार की भी दस्तक है साथ ही मलेरिया और डेंगू के भी मरीज मिल रहे हैं. गांव-गांव स्वास्थ विभाग की टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण कर रही है. सलाह दी गई है कि मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए साफ -सफाई रखें. बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं एवं मच्छरदानी का उपयोग करें. अस्पताल परिसर में एंटी लार्वा दवा उपलब्ध है. ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतों में अस्पतालों से एंटी लार्वा दवा ले जाकर नाली, गलियों व जलभराव वाली जगह एवं तालाबों के किनारे छिड़काव कराएं ताकि बीमारी न फैल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details