उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : अवैध सब्जी मंडी बंद कराने के लिए जिला मुख्यालय पर अनोखा प्रदर्शन - UP news

आगरा जिला प्रशासन द्वारा नवस्वीकृत बसई सब्जी मंडी को अवैध बताकर सब्जी व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर अनूठा प्रदर्शन किया. सैकड़ों सब्जी व्यापारी गले में सब्जियों की माला पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने बसई सब्जी मंडी को बंद कराये जाने की मांग को लेकर सीएम के नाम का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा.

सब्जी व्यापारियों का प्रदर्शन.
सब्जी व्यापारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 13, 2020, 6:50 AM IST

आगरा :सैकड़ों की संख्या में सब्जी आढ़तियों और सब्जी व्यापारियों ने गले में सब्जियों की माला पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान नवनिर्मित कलुआराम उपमंडी स्थलमंडी समिति के नाम से बनाई गई सब्जी मंडी को बंद कराए जाने का विरोध जताया. साथ ही उन्होंने बसई सब्जी मंडी को बंद कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा.

60 से 70 लाख रुपए में बोली लगाकर हासिल की है दुकानें

प्रदर्शनकारी सब्जी विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन द्वारा बसई सब्जी मंडी का नाम निजी स्तर पर कलुआ राम मंडी स्थल मंडी समिति रख दिया गया है. इसके एवज में जिला प्रशासन द्वारा आठ लाख रुपए की दुकानों को 60 से 70 लाख रूपए में बोली लगाई गई थी. ये दुकानें सब्जी व्यापारियों को आवंटित की गई थीं. साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया था कि बसई पर चलने वाली निजी सब्जी मंडी को बंद करा दिया जाएगा. इसके बावजूद जिला प्रशासन और मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा अभी तक बसई सब्जी मंडी को बंद नहीं कराया गया है. इससे सब्जी व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

सब्जी व्यापारियों का प्रदर्शन.

जल्द से जल्द बसई सब्जी मंडी बंद कराने की मांग

एक ओर जहां लाखों रुपए की दुकानें खरीद वह सब्जी का व्यापार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बसई सब्जी मंडी में शासन द्वारा कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. इससे अन्य सब्जी व्यापारी बिना शुल्क दिए ही व्यापार कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से अपील किया कि जल्द ही बसई सब्जी मंडी को बंद करा दिया जाए, जिससे राजस्व की प्राप्ति प्रशासन को हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details