आगराः जिले के छावनी विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि पिछले पांच सालों विधायक डॉक्टर जीएस नहीं दिखे, अब विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है, तो क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं. लोगों ने विधायक के विरोध में प्रदर्शन किया.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. उसी को देखते हुए आगरा छावनी विधानसभा के विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश का क्षेत्रीय लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर निकले. लोगों का कहना है कि 5 साल होने जा रहे हैं. चुनाव जैसे ही नजदीक आता है, तो नेताजी बड़ी जल्दी गली-गली और मोहल्ले में आकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. ये ऐसे विधायक हैं, जो जीतने के बाद लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं.
MLA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन छावनी परिषद के लोगों ने सोमवार को विकास न होने को लेकर अपनी नाराजगी जताई. विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेस का लोगों ने बड़ा फोटो लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पोस्टर में लिखा है कि विधायक छावनी परिषद का विकास नहीं किया, तो वोट भी नहीं दिया जाएगा.
क्षेत्रीय महिलाओं ने एकत्रित होकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. इसको देखकर क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने में जुट गई. वहीं लोग एक आवाज में विरोध के नारे शुरू कर दिए, विकास नहीं तो वोट नहीं. इस तरीके के नारे काफी लंबे समय तक सुनने को मिले. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस अपने घर भेजा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में परिवर्तन दिवस के रूप में मनाया जा रहा नेताजी का जन्मदिन, प्रसपा कार्यालय में हो रहा हवन-पूजन
क्षेत्रीय निवासी पूनम का कहना है कि चुनाव से पहले तो विधायक जी वोट मांगने के लिए घर आते हैं. इसके बाद चुनाव जीतने पर जब जनता उनके पास समस्या लेकर जाती है, तो मिलने से ही मना कर देते हैं. ये कब तक ऐसे ही चलता रहेगा. हम लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन विधायक डॉ जी एस धर्मेश का कर रहे हैं. हमारा मकसद यही है कि अबकी बार वोट उसी को देंगे जो हमारी समस्याओं को सुने और उसका निराकरण करे.