उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नई परिसीमन से घटीं ग्राम पंचायतें, बढ़े मतदाता - यूपी पंचायत चुनाव 2021

यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सरकार ने भी पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. एक नजर डालते हैं आगरा के डेमोग्राफिक आंकडों पर...

यूपी में पंचायत चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 28, 2021, 6:26 AM IST

आगरा: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी की लगातार बैठक हो रही हैं. आगरा में नए परिसीमन से क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत घटी हैं. लेकिन मतदाताओं की संख्या 2015 के ग्राम पंचायत चुनाव के मुकाबले बढ़ी है.

आगरा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
आगरा जिले के साल 2015 के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 51 थी, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1274 थी. नए परिसीमन में जिले की क्षेत्र पंचायत में अब 1257 रहे गई है, जबकि जिले में पांच ग्राम पंचायतें भी नगर निगम शामिल हुई हैं. इस वजह से ग्राम पंचायत की संख्या भी 690 रह गई है.
जिले में मतदाताओं की संख्या
चुनाव 2015 में संख्या वर्तमान संख्या
जिला पंचायत सदस्य 51 51
क्षेत्र पंचायत सदस्य 1274 1257
ग्राम प्रधानों की संख्या 695 690


टिकट पाने को संभावित उम्मीदवार लगाने लगे चक्कर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बार पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का दखल बढ़ने से कांटे की टक्कर होने की संभावना है. जिले में सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी पंचायत चुनाव मैदान में अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को उतारेगी. इसलिए संभावित उम्मीदवार अब अपना टिकट पाने के लिए लगातार पार्टी कार्यालय और बड़े-बड़े नेताओं के यहां चक्कर लगाने में जुट गए हैं.

आगरा में कुल मतदाता
परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
  • 2015 के चुनाव में 19 लाख 7 हजार 223 वोटर थे.
  • 2021 में 19 लाख 96 हजार 458 वोटर हैं.
  • नए परिसीमन में पांच ग्राम पंचायतों का विलय नगर निगम में हुआ है.
  • चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया, तोरा और दहतोरा ग्राम पंचायत हुईं नगर निगम में शामिल.

    प्रधान घटे, वोटर बढे़

    आगरा जिले में नए परिसीमन के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या भी घटी है. नए परिसीमन से कई जगह लोगों का चुनावी गणित भी गड़बड़ा गया है. क्योंकि अब जातिगत आंकड़े भी बदले हैं तो मतदाता भी बढ़ गए हैं. जिले के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो सन् 2015 के पंचायत चुनाव में जहां 1907223 मतदाता थे, जबकि, 2021 के पंचायत चुनाव में 1996458 मतदाता हैं. जो पहले के मुकाबले 89235 बढ़े हैं.
    जिले में मतदाताओं की संख्या


    नए परिसीमन में मतदाताओं की संख्या
ब्लॉक का नाम 2015 में मतदाता वर्तमान मतदाता
एत्मादपुर 120324 127125
खंदौली 130797 139828
बिचपुरी 120070 124165
बरौली अहीर 194239 200704
अकोला 127429 135074
फतेहपुर सीकरी 116860 120847
अछनेरा 137207 144681
खेरागढ़ 117345 122580
जगनेर 83857 88145
सैंया 120967 128589
फतेहाबाद 151861 159404
शमशाबाद 156566 165143
बाह 126007 129815
पिनाहट 106309 108689
जैतपुर कलां 97385 101569


क्षेत्र पंचायतें हुईं कम

आगरा में नए परिसीमन से जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आगरा में जिला पंचायत सदस्य 51 हैं. नए परिसीमन से ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या घटी है. सन् 2015 में 695 ग्राम पंचायतें थीं, जबकि, इस बार 690 ग्राम पंचायत हैं. पांच ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में नगर निगम में शामिल हो गई हैं, जिसमें बरौली अहीर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतें हैं. जो चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया और तोरा हैं. वहीं, बिचपुरी ब्लॉक की दहतौरा ग्राम पंचायत है. सन 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत 1274 थी. जो इस बार 1257 रह गई हैं.

परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
नए परिसीमन के बाद ब्लॉक वार क्षेत्र पंचायतें
ब्लॉक का नाम क्षेत्र पंचायत
एत्मादपुर 81
खंदौली 92
बिचपुरी 77
बरौली अहीर 130
अकोला 81
फतेहपुर सीकरी 81
अछनेरा 98
खेरागढ़ 79
जगनेर 56
सैंया 82
फतेहाबाद 100
शमशाबाद 102
बाह 74
पिनाहट 63
जैतपुर कलां 61


नए परिसीमन के बाद ब्लॉक बार ग्राम पंचायतें

ब्लॉक का नाम ग्राम पंचायत
एत्मादपुर 47
खंदौली 41
बिचपुरी 29
बरौली अहीर 55
अकोला 38
फतेहपुर सीकरी 56
अछनेरा 52
खेरागढ़ 36
जगनेर 32
सैंया 44
फतेहाबाद 70
शमशाबाद 59
बाह 50
पिनाहट 36
जैतपुर कलां 45


यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर रही हैं. इससे पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर के साथ ही रोमांच भी देखने को मिलेगा. आगरा जिले में नए परिसीमन ने तमाम लोगों के चुनावी गणित को बिगाड़ दिया है तो कई जगह अब कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details