उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग - protests the big mosque of shahadra

यूपी के आगरा में पति के सामने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने की है. सोमवार को तीन युवकों ने जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था.

By

Published : Mar 31, 2021, 5:13 PM IST

आगराः जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में पति के सामने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग पीड़िता के परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने की है. शहादरा की बड़ी मस्जिद पर बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्रित होकर सरकार से तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. इसके साथ ही पुलिस पर भी मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

विवाहिता के पड़ोसी हैं आरोपी युवक
थाना एत्मादपुर के झरना के जंगलों में सोमवार को विवाहिता के साथ उसके पति के सामने शाहदरा के रहने वाले तीन युवकों ने तीन गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. गैंगरेप के बाद आरोपी युवकों ने महिला के जेवरात भी लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद विवाहिता अपने मायके पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी से अवगत कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं पीड़िता के भाई ने बताया कि गौरी राजपूत और मोनू दोनों की पहचान उनकी बहन ने बताई है. यह दोनों युवक उनके पड़ोसी हैं, तीसरे युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

4 महीने पहले हुआ था विवाहिता का विवाह
परिजनों ने बताया कि 4 महीने पहले पीड़िता का विवाह हुआ था. होली पर विवाहिता अपने मायके आई थी और सोमवार को अपने पति के साथ अपने ससुराल जा रही थी. तभी रास्ते से ही तीनों युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. विवाहिता दो महीने की गर्भवती भी है.

ये भी पढ़ें-बदमाशों ने पति के सामने पत्नी के साथ किया गैंगरेप


घंटों पूछताछ के बाद फिर हुआ मुकदमा
पीड़िता के भाई ने बताया कि सोमवार को घटना के बाद 112 नंबर पर सूचना दी गई थी और पुलिस को पूरा घटनाक्रम भी बताया गया. 6 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details