आगरा:उत्तर प्रदेश में इस साल आलू की बंपर पैदावार से किसान खुश हैं. लेकिन इस बार आलू के अच्छे भाव न होने की वजह से किसान सरकार से नाराज हो गए हैं. प्रदेश सरकार ने आलू के लिए जब से 650 रुपए प्रति कुंतल की एमएसपी जारी की है. इतने कम दाम होने की वजह से निराश किसानों का कहना है कि समाधान नहीं निकलने पर इस बार सरकार बदल देंगे.
किसानों का दावा है कि इस बार आलू की लागत 950 रुपये आई है. लेकिन एमएसपी 650 रुपये प्रति कुंतल है. इसके बावजूद भी सरकार आलू का एक्सपोर्ट कम कर रही है. कर एक्सपोर्ट करने से किसान कर्जदार हो जाएगा. आगरा के किसानों की केंद्र और यूपी सरकार से मांग है कि आलू का निर्यात पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान और अन्य देशों में ज्यादा से ज्यादा करें. कम से कम यूपी के कुल आलू उत्पादन का 50 प्रतिशत निर्यात करने से किसान कर्जदार होने से बच जाएंगे.
किसान रामचंद्र ने कहा कि इसबार आलू की अच्छी पैदावार हुई है. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के साथ अच्छा काम नहीं कर रही है. आलू की एमएसपी कम है. इसके साथ ही सरकार आलू का निर्यात भी कम कर रही है. जिससे किसान अच्छी पैदावार होने के बाद भी परेशान हैं. किसान धर्मेंद्र का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं तो सरकार बदल देंगे. सरकार आलू का निर्यात बहुत कम कर रही है. प्रदेश में कम से कम 50 प्रतिशत आलू का निर्यात होना चाहिए. केंद्र सरकार और यूपी सरकार को पडोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और अन्य देशों में आलू निर्यात करना चाहिए. यदि केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने मिलकर समस्या का समाधान नहीं निकाला तो किसान सरकार ही बदल देंगे. देश के आलू उत्पादन का 25 प्रतिशत निर्यात होना ही चाहिए.