उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तहसील बाह को जिला बनाने की मांग को लेकर बंद किया बाजार - बाह को जिला बनाने की मांग को लेकर बाजार किए बंद

यूपी के आगरा तहसील बाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बाह जिला बनाओ अभियान को लेकर शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के सभी बाजार बंद रहे. व्यापारी वर्ग और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए बाह जिला बनाने की मांग की.

बाह को जिला बनाने की मांग लेकर बाजार बंद.
बाह को जिला बनाने की मांग लेकर बाजार बंद.

By

Published : Dec 25, 2020, 3:47 PM IST

आगराःजिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर चंबल और यमुना के बीच बसा तहसील बाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग पिछले बीते कई वर्षों से चली आ रही है. इस मांग ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बाह जिला बनाओ अभियान को लेकर शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के सभी बाजार बंद रहे. व्यापारी और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए बाह जिला बनाने की मांग की.

बाह को जिला बनाने की मांग लेकर बाजार बंद.
तहसील के अधिकतर गांव विकास से वंचित
तहसील बाह क्षेत्र यमुना और चंबल के बीहड़ इलाकों में बसा हुआ है और इस क्षेत्र के ज्यादातर गांव विकास से वंचित हैं. चुनावी वादों में नेता जनप्रतिनिधि जनता से सिर्फ एक ही वादा करते चले आ रहे हैं कि बाह को जल्द जिला घोषित किया जाएगा. लेकिन लोगों की यह ख्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. तहसील बाह क्षेत्र के लोगों ने धरना-प्रदर्शन किए और ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने के लिए मांग की कई बार की. सरकार द्वारा जिला बनाने के लिए भौगोलिक स्थिति को जानने के लिए प्रस्ताव मांगे गए फिर भी स्थिति जस की तस बनी रही.

अटल धाम के नाम से जिला बनाने की मांग
एक बार फिर बाह तहसील को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर से यह मांग जोर पकड़ रही है. पूर्व प्रधानमंत्री की शुक्रवार को 96वी जयंती के मौके पर बाह तहसील के कस्बा बटेश्वर, जैतपुर, पिनाहट, जरार,बाह,भदरौली, स्हाईपुरा आदि में दुकानें बंद कर लोगों ने बाह को जिला घोषित करने की मांग की. सामाजिक संस्थाओं एवं क्षेत्र के लोगों की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मांग की गई कि तहसील को अटल धाम के नाम से जिला घोषित किया जाए, ताकि क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके. जिससे लोगों को 80 किलोमीटर दूर स्थित आगरा जिला मुख्यालय अपने कार्यों एवं अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर न काटने पड़ें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details