आगराःजिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर चंबल और यमुना के बीच बसा तहसील बाह क्षेत्र को जिला बनाने की मांग पिछले बीते कई वर्षों से चली आ रही है. इस मांग ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. बाह जिला बनाओ अभियान को लेकर शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के सभी बाजार बंद रहे. व्यापारी और ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए बाह जिला बनाने की मांग की.
अटल धाम के नाम से जिला बनाने की मांग
एक बार फिर बाह तहसील को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जन्म स्थली बटेश्वर से यह मांग जोर पकड़ रही है. पूर्व प्रधानमंत्री की शुक्रवार को 96वी जयंती के मौके पर बाह तहसील के कस्बा बटेश्वर, जैतपुर, पिनाहट, जरार,बाह,भदरौली, स्हाईपुरा आदि में दुकानें बंद कर लोगों ने बाह को जिला घोषित करने की मांग की. सामाजिक संस्थाओं एवं क्षेत्र के लोगों की केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मांग की गई कि तहसील को अटल धाम के नाम से जिला घोषित किया जाए, ताकि क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सके. जिससे लोगों को 80 किलोमीटर दूर स्थित आगरा जिला मुख्यालय अपने कार्यों एवं अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर न काटने पड़ें.