उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: ताजमहल, लाल किला सहित अन्य स्मारक बंद करने की मांग - आगरा मेयर ने स्मारकों को बंद करने के लिए लिखा पत्र

यूपी के आगरा में मेयर नवीन जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. जिसके अंतर्गत ताजमहल, लाल किला सहित अन्य स्मारक बंद करने की अपील की है.

etv bharat
मेयर नवीन जैन ने की प्रेस कांफ्रेंस.

By

Published : Mar 6, 2020, 6:21 PM IST

आगरा:मेयर और मेयर काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. जिसके अंतर्गत ताजमहल, लाल किला सहित अन्य स्मारक बंद करने की अपील की गयी है.

मेयर नवीन जैन ने की प्रेस कांफ्रेंस.

देश के साथ ताजनगरी में कोरोना को लेकर दहशत फैली हुई है. एक ही परिवार के पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार जिला अस्पताल में इस परिवार के संपर्क में आए लोग स्क्रीनिंग कराने और सैंपल देने के लिए पहुंच रहे हैं.

इसी कड़ी में आगरा के मेयर और मेयर काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने ताजमहल, लाल किला सहित अन्य स्मारक बंद की अपील की है. उनका कहना है कि जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता, तब तक के लिए स्मारकों को बंद किया जाए. यह जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक है.

यह भी पढ़ें:भारत में कोरोना : दिल्ली में एक और मामले की पुष्टि, संख्या बढ़कर 31 हुई

इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह विदेश की यात्रा अभी न करें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन का ध्यान रखें. वहीं, नगर निगम की ओर से साफ-सफाई को लेकर नगर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस बार शहर की तमाम संस्थाओं में होली मिलन समारोह नहीं होंगे. नगर निगम की ओर से हर साल होने वाला होली मिलन समारोह भी नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details