आगरा:जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में बीते 10 अगस्त को एक मासूम की पड़ोसियों ने गला घोट कर हत्या कर दी थी. परिजनों ने इंस्पेक्टर सलीम खान पर हत्या में सहयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. वहीं इस बात को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है.
9 वर्षीय बालक की हत्या में परिजनों का शक सही साबित हुआ. पड़ोसी युवक ही मासूम के हत्यारे निकले. बालक की हत्या के पर्दाफाश के बाद परिजनों में आक्रोश बढ़ गया. मृतक के पिता रघुनाथ सिंह यादव का कहना है कि इंस्पेक्टर सलीम खान हत्यारों का सहयोग करने के दोषी हैं. मासूम के परिजनों ने हत्यारों को पकड़कर उन्हें सौंप दिया था. इंस्पेक्टर ने बिना पूछताछ किए दोनों आरोपियों को छोड़ दिया था. थाने में उनकी खातिरदारी करते रहे और बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी.
पिता ने बताया कि मंगलवार को ही थाने गए थे, तब इंस्पेक्टर ने ठीक से बात भी नहीं की, जबकि सीओ अर्चना सिंह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था. इंस्पेक्टर सलीम खान आरोपियों के पक्ष में थे. हत्या में शामिल अयूब की बहन रुबीना पुलिस विभाग में सिपाही है. उसकी पोस्टिंग इंस्पेक्टर सलीम खान के साथ भी रही है. जैसे ही पुलिस आरोपियों को थाने लेकर पहुंची तो उनके साथ रुबीना भी पहुंच गई.
मृतक मासूम के पिता का कहना है कि इंस्पेक्टर का नाम भी मुकदमे में आपराधिक साजिश में जोड़ा जाना चाहिए. घर का चिराग बुझ गया है, लाइन हाजिर करना कोई कार्रवाई नहीं है. वहीं दूसरी तरफ आरोपितों का विशेष समुदाय के होने के कारण गांव में तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी बल सर्किल का फोर्स तैनात है.
हिन्दू जागरण मंच मेंं आक्रोश
एत्मादपुर के गांव धौर्रा मे समुदाय विशेष के लोगों ने मासूम 9 वर्षीय उपदेश की नृशंस हत्या कर शव को भूसे में दबा दिया था. शनिवार शाम हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिले और आश्वासन दिया कि जो दोषी है उन्हें रासुका के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जायेगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंस्पेक्टर दोषी है लाइन हाजिर से काम नहीं चलेगा. इंस्पेक्टर पर भी बच्चे की मौत की साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएं. इसके लिए हिन्दू जागरण मंच के तहत जल्द हिन्दू पंचायत कर निर्णय लिया जायेगा.