आगरा: जिले की विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला लोहिया के पास सड़क हादसा हो गया. दिल्ली पुलिस की इनोवा गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुस गई. हादसे में दिल्ली पुलिस के दारोगा रामपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना विकासपुरी पश्चिम दिल्ली पुलिस की टीम इनोवा गाड़ी में उपनिरीक्षक गौरव पुत्र राजवीर, दारोगा रामपाल सिंह, कांस्टेबल सूबेदार सिंह, महिला कांस्टेबल निशा पत्नी अरुण कुमार, चालक देवेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के साथ अपहृत स्वाति पुत्री सत्यवीर को बरामद करने के लिए गोरखपुर गई थी. पुलिस टीम झांसा चिड़िया हसनपुर सिद्धार्थ नगर से अपहृत को बरामद कर दिल्ली लौट रही थी.