उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, दिल्ली पुलिस के दारोगा की मौत - आगरा समाचार

यूपी के गोरखपुर से दबिश देकर लौट रही दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार रात हादसे का शिकार हो गई. सड़क हादसे में इनोवा गाड़ी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गाड़ी में सवार दिल्ली पुलिस के दारोगा रामपाल सिंह की मौके पर हुई.

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा

By

Published : Oct 5, 2020, 10:31 AM IST

आगरा: जिले की विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला लोहिया के पास सड़क हादसा हो गया. दिल्ली पुलिस की इनोवा गाड़ी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में घुस गई. हादसे में दिल्ली पुलिस के दारोगा रामपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना विकासपुरी पश्चिम दिल्ली पुलिस की टीम इनोवा गाड़ी में उपनिरीक्षक गौरव पुत्र राजवीर, दारोगा रामपाल सिंह, कांस्टेबल सूबेदार सिंह, महिला कांस्टेबल निशा पत्नी अरुण कुमार, चालक देवेंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के साथ अपहृत स्वाति पुत्री सत्यवीर को बरामद करने के लिए गोरखपुर गई थी. पुलिस टीम झांसा चिड़िया हसनपुर सिद्धार्थ नगर से अपहृत को बरामद कर दिल्ली लौट रही थी.

इस दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित 27वें माइलस्टोन के पास पुलिस की इनोवा कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में गाड़ी में बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं हादसे में दारोगा रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी में बैठे गौरव, सूबेदार, निशा, देवेंद्र, स्वाति, गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस की इनोवा कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक दारोगा की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-प्रदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक, फतेहाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details