आगराःन्यू आगरा थाना क्षेत्र (New Agra Police Station) के एक युवक ने दिल्ली की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया. इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किया. इसकी शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से की. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़िता ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.
बता दें कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती की मुलाकात न्यू आगरा के नगला पदी निवासी विकास श्रीवास्तव से हुई. इसके बाद विकास ने युवती का नंबर लेकर बातचीत करनी शुरू कर दी. पीड़िता के अनुसार विकास ने उसे आगरा बुलाकर अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद विकास मित्र रवि के घर उसे ले गया. वहां उसे पेय पदार्थ में नशीली दवा पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
इसके बाद विकास ने शादी करने का वादा कर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. एक बार वह गर्भवती भी हो गयी लेकिन विकास और उसकी बुआ के बेटे अजय श्रीवास्तव ने लखनऊ में उसका गर्भपात करा दिया. इसके बाद विकास पीड़िता से लगातार रुपए लेता रहा. पीड़िता ने बताया कि विकास ने उससे 4 लाख की रकम हड़प ली है.
इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी के सामने न्याय की गुहार लगाई. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए. इस मामले की जांच के बाद पीड़िता ने बताया कि जांच अधिकारी ने पूरे मामले की जांच की और आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटा कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन पुलिस ने पीड़िता को थाने बुला कर उसे कोर्ट मैरिज कराने की बात कहकर राजीनामा लिखवा लिया. इसके बाद आरोपी विकास को जेल भेजने की जगह छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- पहले लड़की का शव पेड़ से झूलता मिला, फिर लड़के ने भी की खुदकुशी
पीड़िता का आरोप हैं कि थाना न्यू आगरा पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. इसी के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहा है आरोपी विकास और उसके साथी लगातार धमकियां दे रहे हैं.मामला दर्ज होने के बाद भी वह थाना न्यू आगरा के चक्कर काट रही है.
यह भी पढ़ें-बस्ती में ऑनर किलिंग से मचा हड़कंप, प्रेमी और प्रेमिका को उतारा मौत के घाट