आगराः जिले में एक कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया और विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली. वे बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित मतदाता संवाद में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.
खेरागढ़ में हुई मतदाता संवाद सभा में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दोपहर पौने दो बजे पहुंचे. सभा में पहुंचते ही इन्होंने अपने भाषणों की शुरुआत धारा 370 और नागरिकता बिल से की. जिसके बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बीजेपी की केंद्र और प्रदेश की सरकारों की तमाम योजनाओं को जन कल्याणकारी बताते हुए विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा की पहले की सरकारों में एक रुपये में से 85 प्रतिशत भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. लेकिन वर्तमान की बीजेपी की सरकारों में जनता के पास एक रुपये का एक रुपया सीधे खाते में भेजने का काम हुआ है. 2017 से पहले की उत्तर प्रदेश सरकार में अर्थव्यवस्था ग्यारह हजार करोड़ रुपये की थी. वहीं बीजेपी की योगी सरकार में इकतीस हजार करोड़ रुपये की हो गई है. हमारा चाल और चरित्र एक जैसा है. हमने पहले किसी भी पड़ोसी मुल्क से दुश्मनी की नहीं है. जिस तरह से सांप को दूध पिलाने के बाद भी काटने का काम करता है, तो आप लोग फिर उसके साथ किस तरह का व्यवहार करते हैं. वही व्यवहार बीजेपी सरकार का है. करीब आधे घंटे से अधिक समय तक नॉन स्टॉप राजनाथ सिंह ने चुनावी हुंकार भरी. इसके साथ ही युवाओं ने बेरोजगार होने पर भर्तियों की मांग और किसानों ने बेसहारा गायों से निजात दिलाने की मांग की. जिस पर उन्होंने समस्या के जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया.