आगरा: जनपद के गांव में हिरण जैसा दिखने वाला एक जानवर घुस आया है. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने उस जानवर को देखकर कहा कि इससे पहले ऐसा जानवर कभी नहीं देखा है.
थाना मलपुरा क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है. थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर के क्षेत्रों में एक अजीब प्रकार का जानवर दिखाई दिया है. उस जानवर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर मालपुरा पुलिस और वन विभाग को सूचित कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग वाले उसी प्रकार के जानवर को अपने साथ ले गए हैं.
थाना मलपुरा क्षेत्र के अजीजपुर व सोहल्ला गांव के मध्य में रविवार को वन्य जीव मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव अजीजपुर में ग्रामीणों ने एक आश्चर्यजनक जानवर देखा है. लोगों ने बताया कि यह जानवर दिखने में हिरण जैसा प्रतीत हो रहा है. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह बारहसिंघा है. ग्रामीण उसे देख आश्चर्यचकित हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने पहले कभी खेतों में ऐसा जानवर नहीं देखा था. वह शाम करीब सात बजे खेतों से निकलकर गांव की आबादी की ओर आ गया. यहां के बच्चे उसे देखकर घरों की ओर दौड़ पड़े. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया.
उसे रस्सी से बांध लिया है. वहीं, पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने जानवर को अपने साथ ले गई है. थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह के द्वारा जानकारी दी गई है कि अजीब प्रकार के जानवर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ें-आगरा में परिजनों की फटकार से नाराज किशोर घर से भागा