आगरा:बांग्लादेश और भारत के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में ताजनगरी के चाहर ब्रदर्स अपनी बॉलिंग का जौहर दिखाएंगे. तीन नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए आगरा के स्टार क्रिकेटर चाहर ब्रदर्स को टीम में जगह दी गई है. इससे पहले दीपक चाहर और राहुल चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में साथ-साथ खेले थे. एक बार फिर इंडिया टीम में आगरा के चाहर ब्रदर्स को 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने से ताजनगरी के लोगों में खुशी की लहर है.
आगामी तीन नवंबर को दिल्ली में पहला टी-20 मुकाबला होगा. इस टी-20 सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं. इसके लिए भारतीय टीम के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें ताजनगरी के चाहर ब्रदर्स दीपक चाहर और राहुल चाहर को जगह मिली है.