आगराः ताजनगरी में जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत शमशाबाद थाना क्षेत्र में हुई है. इस बारे में मृतकों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत भी दी है. वहीं, आगरा पुलिस को चकमा देकर 25 हजार रुपये के इनामी दारा सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इससे पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है. दो एसपी, चार सीओ, पांच इंस्पेक्टर और दस सब इंस्पेक्टर के साथ ही 40 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के खुफिया नेटवर्क को धता बताकर आरोपी दारा सिंह ने सरेंडर कर दिया.
इन तीन मृतकों के नाम आए सामने
शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी राजू (50) ने रक्षाबंधन के दिन जहरीली शराब पी थी. जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होती चली गई. राजू की मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. मृतक राजू के परिजनों ने थाना शमशाबाद में शिकायत की है. वहीं इरादतनगर थाना क्षेत्र में गढ़ी गजेंद्रा निवासी नेमीचंद की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. इस बारे में परिजनों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी है. गढ़ी गजेंद्रा के राधेश्याम ने भी रक्षाबंधन को शराब पी थी. उसकी मौत अगले दिन जहरीली शराब के सेवन से हुई थी. इस तरह जिले में अब जहरीली शराब से मरने वालों की 17 हो गई है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसएससी मुनिराज ने बताया कि ताजगंज थाना, डौकी थाना, इरादतनगर और शमशाबाद थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जहरीली शराब का नेटवर्क संचालित करने वाले फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिले में पुलिस, प्रशासन और आबकारी की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं.