उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी कराने आई थी महिला, हो गई ये अनहोनी - यूपी

यूपी के आगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कराने आईं महिला की ऑपरेशन के दौरान तबियत खराब हो गई. इससे पहले की डॉक्टर कुछ समझ पाते महिला की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हंगामे के बाद पहुंची पुलिस.
हंगामे के बाद पहुंची पुलिस.

By

Published : Nov 24, 2020, 9:53 PM IST

आगराःखंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केन्द्र पर हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र पर हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ये है पूरा मामला
खंदौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को नसबंदी के लिए कैंप लगाया गया था. स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि कैंप में कुल 29 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के लिए आगरा से महिला डॉक्टर ममता किरन को बुलाया था. ऑपरेशन के दौरान 35 वर्षीय विनीता पत्नी जितेन्द्र ‌निवासी लहलर खंदौली की तबियत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने महिला को आगरा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

आगरा ले जाते समय तोड़ा दम

आगरा ले जाते समय रास्ते में विनीता ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद विनीता के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर रख दिया और हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. हंगामे की सूचना पर खंदौली थाने की पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया. एसओ खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तहरीर मिली नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

दोनों बहनें ऑपरेशन कराने साथ आई थीं
विनीता के परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें विनीता और रेखा मंगलवार को एक साथ नसबंदी का आपरेशन कराने आई थीं. ऑपरेशन के दौरान विनीता की मौत हो गई, जबकि रेखा स्वस्थ है। मृतक महिला के चार पुत्री और एक पुत्र है. महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details