आगराः जनपद के थाना एत्माद्दौला स्थित ट्रांस यमुना कॉलोनी के जेडी अस्पताल में रविवार को तीन मरीजों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं किया गया. तमाम लापरवाही की गईं. यहां तक की मौत का सही कारण भी नहीं बताया जा रहा. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. साथ ही हॉस्पिटल के बाहर गंदगी का अंबार देखने को मिला, जो व्यवस्थाओं पर बड़ा प्रश्नचिह्न है.
ये बोले परिजन
आवास विकास निवासी दीप्ति ने बताया की उनके पिता मृतक बंगाली राम को सिर्फ फेफड़ों में इंफेक्शन था. इस वजह से सांस लेने में उन्हें दिक्कत हो रही थी लेकिन हॉस्पिटल में सही तरीके से इलाज नहीं मिला. इसी कारण उनकी मृत्यु हो गई. इसके अलावा बोदला निवासी अभिषेक अग्रवाल कोविड-19 के मरीज थे. उनकी भी मौत हो गई. उनके परिजनों का भी यही आरोप है कि सही तरीके से इलाज ना मिलने के कारण उनकी डेथ हो गई. तीसरा केस मलपुरा का है. यहां के एक निवासी मरीज की भी मौत हो गई. तीनों ही मृतकों के परिवारजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर आरोप लगाए.
अस्पताल के बाहर गंदगी का अंबार
अस्पताल की बात करें तो यहां गंदगी का अंबार देखने को मिला. जेडी हॉस्पिटल के मुख्य दरवाजे के बाहर ही प्रयोग की गई पीपीई किट, मास्क, कैप ,दस्ताने हवा में उड़ रहे थे. साथ ही उड़कर सड़कों पर, नालों में, पड़ोसियों के घरों में जा रहे थे. इससे साफ जाहिर हुआ कि इस कोरोना संक्रमण में भी अस्पताल प्रबंधन कितनी लापरवाही बरत रहा है.
जांच के आदेश
सीएमओ आरसी पांडे ने बताया कि परिजन लिखित में अगर शिकायत पत्र देते हैं तो जांच की जाएगी. यदि हॉस्पिटल संचालक दोषी मिलते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी.