आगरा: आगरा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत धनौली में पिछले 82 दिनों से इलाके में नाले के निर्माण और विकास कार्यों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं, आज सुबह धरना प्रदर्शन में बैठी एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर थाना मलपुरा प्रभारी अवनीश त्यागी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
वृद्ध महिला 70 वर्षीय रानी अम्मा की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं धरने में मौजूद सहयोगियों और परिवार में कोहराम मच गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्होंने वृद्ध महिला की मौत की सूचना पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एलआईयू को दे दी है. धरने में वृद्धा की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
धनौली के धरने में बैठी वृद्ध महिला की मौत इधर, वृद्ध महिला के बेटे नीरज ने बताया कि वो सुबह चाय पूछने के लिए जैसे ही धरना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि मां अचेत अवस्था में थी. जब उसने मां की कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी तो उसे शक हुआ और उसने मां को हिलाकर देखा तो वो बोल नहीं रही थी. इसके बाद उसने धरने पर बैठे अन्य सहयोगियों को बुलाया. जिसके बाद उसे बताया गया कि उसकी मां की मौत हो चुकी है.
किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र परिहार. इसे भी पढ़ें - अस्पताल में बीमारी से जूझ रही मां की सेवा में जुटी सात साल की बच्ची, बोली-डॉक्टर बनूंगी...
समाज सेविका सावित्री चाहर ने बताया कि वृद्ध महिला की मौत की सूचना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एलआईयू को दे दी गई है. धनौली सिरौली रोड के विकास के लिए महिला पिछले 13 अक्टूबर से लगातार धरने पर बैठी थी. वहीं, कल रात सोने के बाद वो फिर नहीं उठी और उसकी मौत की सूचना मिली. इधर, महिला की मौत पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
धनौली के धरने में बैठी वृद्ध महिला की मौत वहीं, महिला की मौत के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. मलपुरा थाना प्रभारी अवनीश कुमार त्यागी ने वृद्ध महिला के शव को स्वयं गोद में ले जाकर गाड़ी में रखवाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर महिला धरने पर कब से बैठी थी और कैसे उसकी मौत हुई.
धनौली के धरने में बैठी वृद्ध महिला की मौत एसडीएम सदर लक्ष्मी एन ने रोड जाम कर रहे ग्रामीणों और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला. एसडीएम सदर लक्ष्मी एन ने बताया है कि यहां के निवासियों की काफी समय से पक्के नाले की मांग है. हमने रोड का निर्माण शुरू करा दिया है. शासन से धन स्वीकृत हुआ है, टेंडर के पास होते ही पक्का नाला बनवाया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि महिला की मौत धरना प्रदर्शन के दौरान सर्दी लगने से हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप