आगरा :रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से ताजमहल देखने आए पर्यटक दुर्गापाद कुंडू की सांसे थम गईं. पर्यटक की ताजमहल परिसर में तबीयत बिगड़ने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) कर्मचारी तत्काल शांति मांगलिक अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पर्यटक दुर्गापाद कुंडू को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि पर्यटक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सटीक वजह पता चल पाएगी. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 67 वर्षीय दुर्गापाद कुंडू की मौत हो गई है. दुर्गापाद कुंडू रविवार की शाम को परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे. दुर्गापाद कुंडू पश्चिम बंगाल पुलिस से रिटायर्ड थे. ताजमहल परिसर में उन्हें बेचैनी महसूस हुई, तो परिजन उन्हें रायल गेट के पश्चिमी तरफ स्थित बेंच पर बैठाकर ताजमहल का दीदार करने में मग्न हो गए.