आगरा : बॉलीवुड के पर्दे पर कई सीने स्टार के साथ स्क्रीन साझा कर चुके आगरा के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि क्रिकेट अकेडमी में गाड़ी हटाने को लेकर केयर टेकर से विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी केयर टेकर ने आर्यन के सिर पर स्टंप से हमला कर दिया है. सिर पर हमले से एक्टर आर्यन अरोड़ा की हालत नाजुक बनी हुई है. आर्यन का इलाज कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में चल रहा है.
ताजनगरी के दयालबाग निवासी युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बीते 29 दिसंबर शाम 4 बजे की है. आर्यन के पिता मधुकर अरोड़ा ने बताया कि आर्यन अपने दोस्तों के साथ खासपुरा सिकंदरपुर गांव में स्थित ढिल्लन क्रिकेट अकेडमी गया था. वहां आर्यन का अकेडमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण से कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी. बात-बात में विवाद बढ़ने पर केयर टेकर श्रीकृष्ण ने आर्यन के सिर पर स्टंप मार दिया और भाग गया. इसके बाद आर्यन मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. किसी तरह उसके दोस्तों ने तत्काल कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर धारा 307, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई हैं.