उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा के सिर पर क्रिकेट अकेडमी के केयर टेकर ने मारा स्टंप, हालत नाजुक

आगरा में क्रिकेट अकादमी के दबंग केयर टेकर ने आगरा निवासी युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा के सिर पर स्टंप मार कर लहूलुहान कर दिया. एक्टर आर्यन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 1:28 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:41 PM IST

आगरा : बॉलीवुड के पर्दे पर कई सीने स्टार के साथ स्क्रीन साझा कर चुके आगरा के युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि क्रिकेट अकेडमी में गाड़ी हटाने को लेकर केयर टेकर से विवाद हुआ था. इस दौरान आरोपी केयर टेकर ने आर्यन के सिर पर स्टंप से हमला कर दिया है. सिर पर हमले से एक्टर आर्यन अरोड़ा की हालत नाजुक बनी हुई है. आर्यन का इलाज कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में चल रहा है.


ताजनगरी के दयालबाग निवासी युवा एक्टर आर्यन अरोड़ा पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना बीते 29 दिसंबर शाम 4 बजे की है. आर्यन के पिता मधुकर अरोड़ा ने बताया कि आर्यन अपने दोस्तों के साथ खासपुरा सिकंदरपुर गांव में स्थित ढिल्लन क्रिकेट अकेडमी गया था. वहां आर्यन का अकेडमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण से कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी. बात-बात में विवाद बढ़ने पर केयर टेकर श्रीकृष्ण ने आर्यन के सिर पर स्टंप मार दिया और भाग गया. इसके बाद आर्यन मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. किसी तरह उसके दोस्तों ने तत्काल कमला नगर स्थित रश्मि मेडिकेयर हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. इस मामले में थाना न्यू आगरा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर धारा 307, 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी फरार हैं, उसकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई हैं.


'जबरिया जोड़ी' से की थी कॅरियर की शुरुआत : जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए एक्टर आर्यन ने अपने कॅरियर की शुरुआत प्रसिद्ध उत्पादों के विज्ञापनों से की थीं. जिसके बाद उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू मूवी 'जबरिया जोड़ी' से मिला. आर्यन ने सिद्धार्थ अरोड़ा और परिणीति चोपड़ा के साथ पहली बार मूवी में काम किया था और आगरा का नाम रोशन किया था. बहरहाल बेटे आर्यन की नाजुक हालत देख उनके परिवार के लोग सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें : प्रेमी से बदला लेने के लिए युवती ने सहेली पर डाला था तेजाब, खौफनाक मंसूबे जानकर हो जांएगे हैरान

संपत्ति के विवाद में सगे भाई को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा, हाथ और पैर टूटे, Video...

Last Updated : Dec 30, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details