आगराः कोलारा कलां और बरकुला में जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वाले अनिल और गया प्रसाद का शव गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया. भारी संख्या में ग्रामीण शव को लेकर आगरा-फतेहाबाद रोड जाम करने को चल दिए. इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी में हड़कंप मच गया. लोगों की मांग थी कि मृतक गरीब लोग हैं, उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं, ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल कौन करेगा, उनकी पढ़ाई और परवरिश कैसे होगी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद अनिल और गया प्रसाद के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. अभी रामवीर का शव गांव नहीं पहुंचा है. ग्रामीण शव का इंतजार रहे हैं.
वहीं डीएम प्रभु नारायण सिंह ने मंगलवार देर रात एक आदेश जारी किया. जिसमें कोलारा कलां और बरकुला में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की रिपोर्ट दी गई है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, गांव कोलारा कलां निवासी अनिल उर्फ अन्नू और गया प्रसाद की मौत सोमवार रात हो गई थी. उसकी मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब नहीं आई है. उसका विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है. राधे का परिजनों ने सोमवार शाम मौत होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया था. अभी रामवीर के शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है.
ठेका सील, सैंपल की जांच
पुलिस ने और प्रशासन ने जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद गांव कोलारा कलां के दोनों सिरे पर स्थित शराब के चार ठेका सील कर दिए हैं. वहां से जांच के लिए शराब के सैंपल लिए हैं. जिनकी लैब में जांच कराई जा रही है. इसके बाद ही पर्दा उठेगा कि, सरकारी ठेका से बेची जा रही शराब कैसी थी.
पढ़ें-जहरीली शराब का कहर: पहले हुई उल्टियां और चली गई आंखों की रोशनी, फिर निकल गयी जान
अवैध शराब बेचने वाला फरार
ग्रामीणों ने गांव में अवैध बेचने का आरोप स्थानीय निवासी रामजी लाल पर लगाया है. वह काफी समय से अवैध शराब बेच रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि, रामजी लाल अवैध और सस्ती शराब बेचता है. इसके बाद से ही रामजी लाल फरार हो गया है. हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा है कि, जहरीली शराब पीने से जिन चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने किससे और कहां से शराब खरीदी थी.
बता दें कि आगरा जिले के डौकी थाना क्षेत्र के कोलारा कलां गांव और बरकुला गांव में सोमवार की देर रात जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक 50 वर्षीय रामवीर की हालत गंभीर थी. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. शराब पीने से मरने वालों में 42 वर्षीय राधे, 34 वर्षीय अनिल और 55 वर्षीय गया प्रसाद हैं.