उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के बाद हाथ-पैर बांधकर युवक का शव रेलवे ट्रैक पर फेंका - fatehpur sikri police Station in agra.

यूपी के आगरा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. युवक के हाथ-पैर बांधकर बीच ट्रैक पर डाला गया था. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है.

fatehpur sikri police Station in agra.
फतेहपुर सीकरी थाना, आगरा.

By

Published : Mar 14, 2021, 3:23 PM IST

आगराः जिले में फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के कोटा रेल मार्ग पर युवक का शव मिला है. युवक के हाथ-पैर बांधकर बीच ट्रैक पर डाला गया था. रेलवे ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद शव को ट्रैक पर डाला गया है, जिससे हादसा प्रतीत हो.

ट्रेन के ड्राइवर ने दी सूचना
बयाना की तरफ से ट्रेन लेकर आ रहे रेल ड्राइवर ने शनिवार रात 10 बजे गांव नगला जग्गे के समीप कोटा रेल मार्ग के बीचोबीच हाथ पैर बंधा युवक पड़ा होने की सूचना सीकरी स्टेशन रेलवे चौकी को दी. रेल मार्ग के बीच हाथ पैर बंधा युवक पड़े होने की जानकारी से रेलवे पुलिस में सनसनी फैल गई. रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दी. रेलवे और थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच हाथ-पांव रेललाइन से बंधे पड़े युवक के शव को उठाया.

ये भी पढ़ें-आगरा में हाइवे पर लगे कैमरे मिले बंद

आधार कार्ड से हुई पहचान
पुलिस ने शव की तलाशी ली तो जेब में आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड से मृतक की पहचान सीकरी थाना क्षेत्र के गांव मंगोली का निवासी हर्षित शर्मा (25) पुत्र हरि बाबू के रूप में हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन भी पहुंचे गए. पुलिस के अनुसार युवक को मारकर रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच डाला गया है, जिससे कि हादसा प्रतीत हो. पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details