आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के आगरा से दिल्ली की तरफ जाने वाले सर्विस रोड के पास बने नाले में एक युवक का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी. फिर शव फेंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोसटमार्टम के लिये भेज दिया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - आगरा क्राइम खबर
यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे एक युवक की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि युवक को गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को एक्सप्रेस-वे के किनारे फेंक दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त करने के प्रयास कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बने नाले में मंगलवार शाम को 26 वर्षीय युवक का शव मिला है. युवक के सिर और सीने में दो गोली मारी गई है. आशंका है युवक की गोली मार कर हत्या कर शव नाले में डाल दिया गया है. युवक सफेद रंग की जैकेट व नीले कलर की जीन्स पहने हुए था. पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था. युवक के शव में कीड़े पड़ गए थे.
नाले में शव मिलने की सूचना पर सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ,एसओ खंदौली मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. एसओ खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि युवक की गोली मार कर हत्या कर शव को यहां फेंका गया है.