आगरा: जिले की विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली में संदिग्ध अवस्था में शव पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खंदौली थाना क्षेत्र के नादऊ में गुरुवार की सुबह आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे निर्माणाधीन कॉलोनी में गांव के ही युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पेड़ से लटका मिला है. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नादऊ निवासी भरत सिंह पुत्र हरवीर सिंह उम्र 37 वर्ष ट्रक चालक है. परिजनों के मुताबिक मृतक चालक चार-पांच दिन पहले ही गांव में आया था. भरत बुधवार की रात को अपनी मां प्रयाग देवी से रात करीब 11 बजे नींद न आने की बात कह कर घर से टहलने के लिए निकला था. जब काफी देर तक भरत घर नहीं लौटा, तो मां के साथ पत्नी राजवती अपने कमरे में सो गई. सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो, उन्होंने निर्माणाधीन कॉलोनी में पेड़ से भरत सिंह का शव लटके हुए देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी.