उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे क्वार्टर में खून से लथपथ लटकती मिली युवक की लाश - आगरा खबर

आगरा के थाना एत्माद्दौला के गौतम नगर इलाके के रेलवे के खाली क्वार्टर में एक युवक का शव फंदे से लटता मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आरोपी दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

खून से लथपथ लटकती मिली युवक की लाश
खून से लथपथ लटकती मिली युवक की लाश

By

Published : Mar 1, 2021, 3:25 PM IST

आगरा :थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मेहताब बाग के गौतम नगर के रास्ते पर स्थित खाली पड़े रेलवे क्वार्टर के पास आज सुबह एक युवक शौच करने गया था. इसी दौरान उसने खाली पड़े क्वार्टर में एक युवक का खून से लथपथ शव रस्सी से लटका हुआ देखा. जिसके बाद तत्काल उसने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा और जांच पड़ताल के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शव की हुई शिनाख्त

रेलवे के क्वार्टर में शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. तमाम लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. पुलिस ने जब लोगों से शव के बारे में जानकारी की तो पता चला के यह शव रहीस मोहम्मद पुत्र फखरुद्दीन (50) का है. जो थाना नारखी जिला फिरोजाबाद का निवासी था. वो ई-रिक्शा चलाता था और अपने परिवार के साथ थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला देवजीत में रहता था. मृतक की शिनाख्त होते ही पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई.


दावत खाने गया था युवक

परिजनों ने बताया कि रविवार रात मृतक रहीस 8:00 बजे हरियाली वाटिका में दावत खाने गए था, जिसके बाद से ही वह घर नहीं लौटा. घरवालों द्वारा मृतक के मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया लेकिन मृतक का कॉल नहीं उठा. करीब सुबह 4:00 बजे तक मृतक के नंबर पर घंटी जाती रही लेकिन उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बोलने लगा, जिसके बाद परिजनों को युवक की चिंता सताने लगी.

चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

परिजनों का कहना है मृतक रहीस का कुछ दिन पहले कुछ लोगों से पैसे को लेकर विवाद हुआ था. वो लोग उसे मारने की धमकी भी दे रहे थे. परिजनों ने चार लोग अली, शेर, कमरुद्दीन और फिरोज पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक की हत्या में यह लोग शामिल हो सकते हैं.

घटना का जल्द किया जाएगा खुलासा

क्षेत्राधिकारी छत्ता सुरेश चंद्र ओमहरे ने बताया कि खून से लथपथ युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. युवक को गंभीर चोटें हैं और वह लहूलुहान था. उसका शव रस्सी से लटका हुआ मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो जाएगा. जांच के बाद पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details