आगरा: फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-खास के पीछे बने शाही तालाब में युवक का शव तैरता हुआ मिला. मौके पर एकत्रित लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से युवक का शव निकलवाया और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आगरा: दीवान-ए-खास के पास शाही तालाब में तैरता मिला युवक का शव - दीवान-ए-खास के पीछे शाही तालाब में तैरता मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहपुर सीकरी दीवान-ए-खास के पास बने शाही तालाब में युवक का शव तैरता हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है.
शाही तालाब में तैरता मिला युवक का शव
पढ़ें पूरा मामला
फतेहपुर सीकरी में दीवान-ए-खास के पीछे शाही तालाब में मिले युवक के शव की पहचान राजेश पुत्र कत्तौ बाल्मीकि निवासी सीकरी चार हिस्सा के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक नगर पालिका फतेहपुर सीकरी में संविदाकर्मी के रूप में कार्य करता था. युवक कल शाम 4 बजे हाजिरी लगाने के लिए कह कर घर से निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.