उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी हवेली से मिला 24 दिनों से लापता युवक का शव - अछनेरा में फंदे पर लटका हुआ मिला युवक का शव

आगरा के अछनेरा में 24 दिन से लापता युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया है. मृतक युवक का शव पुरानी हवेली में फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है.

परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया
परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया

By

Published : Jan 26, 2021, 10:14 AM IST

आगरा: जिले के अछनेरा में 24 दिन से लापता युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया है. मृतक युवक का शव पुरानी हवेली में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. युवक परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है.

सोमवार को सुबह अछनेरा गांव में स्थित पुरानी हवेली में ग्रामीण महिला कंडे निकलने के लिए गई हुई थी. इस दौरान फंदे से लटके युवक को देखा महिला घबरा गई और गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक भूरा (22) पुत्र हरिशंकर विगत 24 दिन से लापता था. इन सम्बंध में परिजनों ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी.

पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप

मृतक के भाई गोविंदा ने बताया कि छोटा भाई भूरा एक जनवरी से लापता था. सोमवार सुबह 6 बजे पता चला कि भूरा का शव पुरानी हवेली में फंदे पर लटका मिला है. मृतक के पिता का कहना है कि बेटे की हत्याकर शव को लटकाया गया है. उन्होंने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. इसके बाद भी पुलिस ने कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की और अब पुलिस मामले में लोपापोती कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details