आगराः थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के गांव गुमान सिंह पुरा में फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे. बताया जाता है कि सुबह लोगों ने देखा कि किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. साथ ही किसान का शव मचान से फांसी के फंदे पर लटक रहा है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है.
जानकारी के अनुसार रामनिवास पुत्र हरनारायण (45 वर्ष) निवासी गुमान सिंह पुरा राजमिस्त्री का काम करने के साथ ही गांव में ही खेत बटाई पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी. बुधवार की रात को अपने खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया थे. गुरुवार सुबह किसान रामनिवास का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर बनी मचान से फांसी के फंदे पर लटका मिला. इससे परिजनों में कोहराम मच गया.