उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में मिला युवक का शव, गोली मारने के बाद कुचला सिर, पुलिस जांच में जुटी - युवक की लाश मिलने से सनसनी

आगरा के सिकंदरा स्थित अकबरा गांव में खेत में युवक का शव लहूलुहान मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 3:56 PM IST

आगरा : जिले के सिकंदरा अंतर्गत अकबरा गांव में मंगलवार को एक खेत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई. टहलने आए लोगों ने तत्काल थाना सिकंदरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक की खून से लथपथ मिली लाश : पुलिस के मुताबिक, आगरा जनपद के थाना सिकंदरा अंतर्गत गांव अकबरा में मंगलवार सुबह एक खेत में युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. सुबह घरों से टहलने निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने शव की शिनाख्त को लेकर गांव में पुछताछ की, लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में एक पेन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड मिला. शव की पहचान बरामद दस्तावेज़ों के अनुसार सुमित पुत्र हेमराज निवासी आनंद विहार कॉलोनी, जगदीशपुरा के रूप में हुई. घटनास्थल पर शराब की बोतल सहित पानी के गिलास भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार, आशंका है कि युवक को गोली मारने के बाद उसका सिर पत्थर से कूचा गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के जेब में मिले दस्तावेज़ों के आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

ग्राफिक्स

पुलिस का यह है कहना :इस मामले में थाना सिकंदरा प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि 'गांववासी द्वारा सुबह खेत में एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी. मौके पर पुलिस फ़ोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था. प्रथमदृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. युवक को गोली मारने के बाद पत्थर से बुरी तरह कूचा गया है, जिससे शव का हुलिया ख़राब हो गया है. मृतक की जेब से बरामद दस्तावेज़ों के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है.'

यह भी पढ़ें : राजधानी में कोविड के मरीजों की संख्या न के बराबर, अब लखनऊ के डॉक्टर कह रहे हैं ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details