आगराःसैंया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को गायब हुए युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.बहन के घर आया युवक अचानक लापता हो गया था, जिसका शव सरसो के खेत में संदिग्ध हालत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
घटना सैयां चौराहे के पास खेरागढ़ मार्ग पर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त जितेंद्र कुमार के रूप में हुई. वह राजस्थान के चमरपुरा डांग के थाना के दिहोली धौलपुर का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी बहन राधा के घर आया था. जहां से वह लापता हो गया था.