आगरा:ताजनगरी में सोमवार को एक पर्यटक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोपहर तक जब पर्यटक कमरे से बाहर नहीं निकला तो ड्राइवर ने होटलकर्मियों को जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
आगरा: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश - up news
आगरा में एक पर्यटक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शक होने पर होटल कर्मियो ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला.
जानकारी देता कार ड्राइवर.
क्या है पूरा मामला:
- दिल्ली के शंकरपुर निवासी महेश कुमार ने चार दिन पूर्व दिल्ली से ही कार बुक कराई थी.
- इसके बाद वो नैनीताल गया था, नैनीताल में आईडी न होने के चलते उसे होटल में कमरा नही मिल पाया.
- इस दौरान ड्राइवर ने भी उसे अपनी आईडी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद समय बीतने पर ड्राइवर से उसकी दोस्ती हो गयी.
- इसके बाद ड्राइवर ने हरिद्वार में उसे अपनी आईडी पर कमरा दिला दिया.
- सोमवार सुबह उसका कमरा बन्द था और कर्मचारियों को शक हुआ तो ड्राइवर से बात की गई.
- ड्राइवर ने उसका मोबाइल खराब होने की बात बताई, फिर होटल स्टाफ ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
- मौके पर आई पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो महेश का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ था.
पुलिस को उसके पास से 45 हजार रुपये मिले हैं, पहचान न होने पर पुलिस ने उसके खराब मोबाइल से सिम निकाल कर दूसरे फोन में डाली तो कुछ ही देर में उसपर परिजनों का फोन आ गया.पुलिस की सूचना पर परिजन आगरा के लिए निकल चुके हैं, हालांकि फोन पर परिजन कुछ भी जानकारी देने के हालात में नही थे.