उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी हादसा: आज रात तक मृतकों के शव के साथ लौटेंगे परिजन - अयोध्या में सरयू नदी

यूपी के आगरा में शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान के लिए गए एक परिवार के 12 लोग डूब गए. इस दौरान आगरा के एक परिवार के 9 लोगों की मृत्यु हो गई. परिवार के लोगों ने बताया कि प्रशासन से बात हो चुकी है. शनिवार की रात तक परिजनों का शव लौटेगा और जो लोग सही सलामत हैं, वह भी आज रात तक वापस आ जाएंगे.

मृतकों के परिजन.
मृतकों के परिजन.

By

Published : Jul 10, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 11:27 PM IST

आगरा: अयोध्या जिले में शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान के दौरान एक परिवार के 15 लोगों पर वज्रपात हुआ. नदी में नहाते समय 12 लोग डूब गए. इस दौरान 6 लोगों को पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बचा लिया है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें गुप्तार घाट से लेकर अयोध्या में राजघाट के बीच नदी में तलाश किया गया. हादसे का शिकार हुए सभी लोग आगरा के शास्त्रीपुरम कॉलोनी के रहने वाले थे.

शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक में रहने वाले अशोक गोयल का पूरा परिवार एक दिन में तबाह हो गया. अक्सर पूरा परिवार धार्मिक कार्यक्रम में एक साथ बाहर जाया करता था. हर बार की तरह इस बार भी पूरा परिवार एक साथ सरयू नदी में स्नान के लिए गया था लेकिन, परिवार के 9 लोगों की मृत्यु से घर में कोहराम मच गया.

सरयू नदी हादसे में आज रात आएंगे मृतकों के शव

अशोक गोयल आगरा की सब्जी मंडी में कार्य करते हैं. शुरू से ही अशोक गोयल पूरे परिवार के साथ धार्मिक कार्य में भाग लेते थे. अशोक गोयल पूरे परिवार के साथ सरयू में स्नान के लिए आगरा से अयोध्या के गुप्तार घाट के पास सरयू स्नान करने गए थे. बेटे परमेश गोयल ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि सरयू स्नान के बाद सभी वोटिंग कर रहे थे. उसी दौरान बड़ी बहन जूली का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई. उसको बचाने के लिए एक के बाद एक परिवार में 12 लोग नदी में कूद पड़े.

इसे भी पढ़ें- डॉक्टर शारदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, किम्स होंगी शिफ्ट

परमेश ने बताया कि नदी में डूबने से 9 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें मां राजकुमारी गोयल पत्नी अशोक गोयल उम्र 60 वर्ष, भाई ललित गोयल उम्र 40 वर्ष, भाई पंकज गोयल उम्र 25 वर्ष, बड़ी बहन जूली गोयल पत्नी देवेंद्र उम्र 39 वर्ष, दो बच्चे सार्थक 16 वर्ष, बेटी श्रुति 20 वर्ष, बहन सीता पत्नी सचिन उम्र 35 वर्ष, उनकी पुत्री दृष्टि उम्र 4 वर्ष, भांजी प्रियांशी उम्र 16 वर्ष पुत्री सतीश समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जूली और उसका बेटे सार्थक की बॉडी नहीं मिली.

परिवार के लोगों ने बताया कि प्रशासन से बात हो चुकी है. शनिवार को परिजनों के शव लौटेंगे और जो लोग सही सलामत हैं अशोक गोयल, सतीश चंद, आरती, गौरी, नमन, धैर्या वह भी रात तक वापस आएंगे.

Last Updated : Jul 10, 2021, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details