उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अल्ट्रासाउंड में बताया स्वस्थ शिशु, पैदा हुआ दो सिर वाला मरा बच्चा - गंगा राम हॉस्पिटल की लापरवाही आई सामने

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित गंगाराम हॉस्पिटल में दो सिरों वाला बच्चा पैदा हुआ. रविवार को एक महिला ने असामान्य मृत शिशु को जन्म दिया. वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

अस्पताल की लापरवाही आई सामने
अस्पताल की लापरवाही आई सामने

By

Published : Jan 27, 2020, 12:43 PM IST

आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत यमुना पार क्षेत्र के गंगाराम अस्पताल में असामान्य शिशु ने जन्म लिया. बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ. इस पर परिवार वालों ने हंगामा किया और यह आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड में हर बार स्वस्थ शिशु की बात कही गई थी, जबकि बच्चा विकृत और मृत पैदा हुआ है.

अस्पताल की लापरवाही आई सामने.

अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही आई सामने

जिले में गंगाराम अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बरहन क्षेत्र के नगला डोकल के रहने वाले कन्हैया लाल ने अपनी पत्नी सुषमा के गर्भवती होने के बाद गंगाराम अस्पताल से इलाज शुरू कराया था. इस अस्पताल में प्रसूता ने असमान्य दो सिर और चार हाथ वाले मृत शिशु को जन्म दिया है. इस अस्पताल में आए दिन किसी न किसी शिशु की मौत होती रहती है. वहीं डिलीवरी के बाद महिला की हालात गंभीर बनी हुई है.

अल्ट्रासाउंड में बच्चे के स्वस्थ होने की कही थी बात

सुषमा के पति का आरोप है कि डॉक्टर हर बार अल्ट्रासाउंड करते थे और बच्चे के स्वस्थ होने की बात कहते थे. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अपर नगर मैजिस्ट्रेट द्वितीय भी मौके पर पहुंचे. स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रसूता को दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

परिजनों का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड के दौरान बच्चे को नॉर्मल बताया गया था, लेकिन डिलीवरी के दौरान प्रसूता ने असमान्य शिशु को जन्म दिया है.

महेंद्र कुमार- एसीएम तृतीय

इसे भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर आईबी, एटीएस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों की ताजनगरी पर रहेगी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details