उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News: हाई प्रोफाइल परिवार के खिलाफ बहू ने किया दहेज उत्पीड़न का केस, कनाडा में घर खरीदने को मांग रहे थे पैसा

आगरा में एक हाई प्रोफाइल परिवार के खिलाफ उनकी बहू ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवाले कनाडा में घर खरीदने के लिए पैसों की मांग कर रहे हैं. जिसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज उत्पीड़न
दहेज उत्पीड़न

By

Published : Mar 3, 2023, 4:23 PM IST

आगरा:ताजनगरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हाई प्रोफाइल परिवार के खिलाफ उन्हीं की बहू ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता बहू का आरोप है कि हनीमून से लौटने के बाद पति कनाडा में घर खरीदने के लिए बार-बार उससे अतिरिक्त रुपयों की मांग कर रहा हैं. लेकिन जब उसने इस बात का विरोध किया तो ससुरालीजनों ने उसका शोषण शुरू कर दिया. जबकि उसके पति का कई महिलाओं से प्रेम सबंध हैं. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2022 को देहली गेट निवासी चर्चित अवस्थी परिवार में हुई थी. इस दौरान उसके परिवार ने अपने हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. शादी के बाद 4 मई को वह अपने पति के साथ शिमला घूमने चली गई थी. जहां उसने अपने पति को गर्लफ्रेंड्स से फोन पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसका विरोध उसने किया तो आरोपी पति ने मारपीट के साथ गाली-गलोच की. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि होटल संचालक ने दोनों को अलग-अलग रूम दे दिया. वापस आगरा लौटने पर पति, ससुर, सास और ननद ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. साथ ही अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी. ससुरालीजनों ने उससे 50 लाख या कनाडा में घर खरीदने के लिए अतिरिक्त रुपयों की मांग की.

पीड़िता ने आगे कहा कि उसके पिता का शू एक्सपोर्ट का कारोबार हैं. मां एनजीओ चलाती हैं. वहीं, पीड़िता की तहरीर के मुताबिक आगरा के थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामलें में थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न एक्ट सहित गली-गलोच और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Agra में बीजेपी नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details