आगरा: ताजनगरी की लाइफ एमजी रोड पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज रफ्तार दौड़ती कार की छत पर बैठे 2 युवक डांस कर रहे हैं. तेज रफ्तार दौड़ती कार की छत पर स्टंटबाजी से युवकों ने खुद के साथ ही दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे में डाल दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ताजनगरी में यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां
बता दें कि आगरा में आए दिन यातायात नियमों की वाहन चालक जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वाहन चालक या मालिकों की वीडियो भी वायरल होता रहता है. शहर के यमुना एक्सप्रेस वे, लखनऊ एक्सप्रेस वे, इनर रिंग रोड, आगरा-दिल्ली हाईवे के साथ ही शहर की अन्य सडकों पर भी बैखौफ होकर वाहन चालक और उसमें सवार लोग सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. बीते दिनों ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस ने कार से स्टंट करने वाले युवकों को खोज कर जेल भेज दिया था. इसी तरह आगरा में मंगलवार देर रात एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें कार की छत पर बैठकर युवक म्युजिक पर डांस कर रहा है.
टेंपों में बज रहा था म्युजिक
आगरा के फतेहाबाद रोड पर एक तेज रफ्तार टेंपों में सांउड लगा था. जिस पर तेज आवाज में म्युजिक बज रहा था. इसी दौरान एक कार टेंपों के पास पहुंची तो उसमें सवार युवकों ने म्युजिक पर थिरकना शुरू कर दिया. इस पर चालक ने कार की छत खोल दी. यहां कार में सवार दो युवक उसकी छत पर बैठ गए. इसके बाद टेंपों में बज रहे म्युजिक पर डांस करने लगे. किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.