उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में रोजाना जाम में फस रहे हजारों वाहन, जानें क्यों... - आगरा में ट्रैफिक जाम

यूपी के आगरा में यमुना किनारा मार्ग पर जीवनी मंडी से आंबेडकर पुल तक पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई होने से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो रही है. यमुना किनारा की एक लाइन को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे वाहन चालक जाम में जूझते नजर आ रहे हैं.

traffic jam in agra
आगरा में लग रहा जाम.

By

Published : Feb 25, 2021, 4:45 PM IST

आगराःजिले में स्थित यमुना किनारा मार्ग पर जीवनी मंडी से आंबेडकर पुल तक पाइप लाइन खुदाई का काम होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ गोल चक्कर के पास डायवर्जन के लिए लगाई गई लोहे की पाइप लाइन के पास से निकलने वाले वाहन टकराकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. करीब 40 दिन तक खुदाई ऐसे ही चलती रहेगी.

आगरा में रोजाना जाम में फस रहे वाहन.
स्मार्ट सिटी के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन
यमुना किनारा मार्ग पर 40 दिन तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाने का काम जीवनी मंडी से यमुना किनारा होते हुए आम्बेडकर पुल तक रविवार से शुरू हो गया है, जो 31 मार्च तक चलेगा. इसकी वजह से यमुना किनारा की एक लाइन को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है. पहले से ही इस मार्ग पर जाम की समस्या लगातार बनी रहती है. अब यमुना किनारा मार्ग पर खुदाई होने की वजह से और दिक्कत बढ़ने की आशंका है.
गोल चक्कर पर टर्न लेने से लग रहा जाम
सोमवार से इस मार्ग पर खुदाई का काम शुरू हो गया जिसकी वजह से यहां प्रतिदिन लंबा जाम देखने को मिल रहा है. पुलिस ने पाइप और बैरियर लगाकर मार्ग की एक लाइन को अवरुद्ध किया है.जिसकी वजह से जीवनी मंडी जा रहे वाहन चालकों को गोल चक्कर से टर्न लेने के कारण जाम की स्थिति पैदा होने लगी है.
पाइप में फंसकर क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
पुलिस द्वारा लोहे की पाइप लाइन से रास्ते को रोका गया है, पहिया वाहन चालकों को समस्या ना हो इसलिए पाइप के बीच में कुछ रास्ता छोड़ा गया है. जिसमें से दो पहिया वाहन चालक निकल सकते थे. लेकिन कई सारे चार पहिया वाहन चालक भी इसी रास्ते से निकलने की कोशिश करने लगे. इस दौरान एक वाहन पाइप में फंस गया जिसकी वजह से वह आगे और पीछे की तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया.
2 से 3 किलोमीटर लंबा हुआ रास्ता
रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले नीलेश अग्रवाल का कहना है कि वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी तक पहले ही पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की गई थी जो करीब 3 से 4 महीने बीतने के बावजूद भी जस की तस पड़ी है. अब इस रास्ते की एक लेन को भी बंद कर दिया गया है ऐसे में करीब 2 से 3 किलोमीटर का चक्कर लेना पड़ रहा है और रोजाना जाम भी झेलना पड़ रहा है.
सवारियों में आई कमी
यमुना किनारा मार्ग पर ई-रिक्शा चलाने वाले सुल्तान ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है और रोजाना जाम भी लग जाता है. जिसकी वजह से परेशानी हो रही है और सवारियां भी कम मिल रही हैं.
ये रहेगा रूट
रास्ता बंद होने की वजह से हाथी घाट की तरफ से आ रहे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को बेलागंज चौराहे की तरफ भेजा जा रहा है. जहां से वे मार्केट होते हुए जीवनी मंडी चौराहे पर पहुंचेंगे. वहीं भारी वाहनों को आंबेडकर पुल होते हुए अलीगढ़ रोड भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details