उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने विधवा के साथ की छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - crime news agra

डरी सहमी महिला घर पहुंची. आरोप है कि दबंगों ने महिला के घर पहुंचकर उसे धमकाना शुरू कर दिया. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के धमकाने से दहशत में आई पीड़ित महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और मंगलवार को बाह थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया.

दबंगों ने विधवा के साथ की छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
दबंगों ने विधवा के साथ की छेड़छाड़, तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Sep 29, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:52 PM IST

आगरा :जनपद के कस्बा बाह के एक गांव में पशुओं का चारा लेने गई विधवा को तीन दबंगों ने दबोच लिया. उसके साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ की. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला 3 दिन पूर्व गांव के ही पास खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. आरोप है कि वहां दूसरे गांव के दबंग ओमकार पुत्र जयवीर, सीओ पुत्र जसराम, गेंगा पुत्र अज्ञात खेत में घुस आए. अकेला पाकर महिला से छेड़खानी शुरू की. दबंगों ने विरोध करने पर महिला से मारपीट भी की. महिला के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें :आगरा में संदिग्ध बुखार का कहर जारी, पिनाहट ब्लॉक में तीन और बच्चों की मौत

डरी सहमी महिला घर पहुंची. आरोप है कि दबंगों ने महिला के घर पहुंचकर उसे धमकाना शुरू कर दिया. पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. दबंगों के धमकाने से दहशत में आई पीड़ित महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और मंगलवार को बाह थाना पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया. पुलिस ने महिला के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 323, 506, के तहत मामला दर्जकर जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.

वहीं, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी. थाना बाह इंचार्ज इंचार्ज चित्रांशु वर्मा ने बताया पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details