आगराः जिले के लोहामंडी थाना क्षेत्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष वसीम खान की मोहल्ले के दबंग लोगों ने मारपीट कर दांत और उंगलियां तोड़ दी. मोहल्ले में रहने वाले लोगों का आरोप है कि मंडल अध्यक्ष ने बिजली चोरी की मुखबिरी की थी. इसलिए मंडल अध्यक्ष के घर में घुस कर मारपीट की गई. मारपीट में पीड़ित पक्ष को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं, बदमाशों ने मंडल अध्यक्ष के ऊपर फायरिंग भी की. लेकिन गोली उसकी बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी. विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दो आरोपियों ने जेल भेज दिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
बिजली चोरी की मुखबिरी के शक में हमला
लोहामंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके आलमगंज चौकी क्षेत्र में रहने वाले वसीम खान पुत्र शाहिद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के गोपेश्वर मंडल का अध्यक्ष हैं. वे भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. वसीम के अनुसार उसके घर के बाहर लगे टोरेंट पावर के खम्भे से मोहल्ले के लोग कटिया डाल कर बिजली चोरी करते हैं. कटिया वसीम की दीवार से सट कर निकल रहे हैं. जिसकी वसीम ने टोरेंट से शिकायत भी की थी. वसीम के अनुसार उसे डर था कि उसके घर के बाहर पोल पर कटिया पड़ने पर टोरेंट उसे ही बिजली चोरी के आरोप में फंसा देगी. टोरेंट की टीम निरीक्षण पर आई और दस दिनों के अंदर तार हटाने का अल्टीमेटम दिया और बिना कार्रवाई किए लौट गयी.
पढ़ेंः सिगरेट पीने से मना किया तो पत्रकार पर धारदार हथियार से किया हमला