उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेप केस में गवाही देने से रोकने के लिए दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा - आगरा में पिता-पुत्र की पिटाई

यूपी के आगरा जिले में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक 2 लोगों की पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेप के मामले में आखिरी गवाही रोकने के लिए आरोपी पिता-पुत्र की पिटाई की जा रही है.

पिटाई
पिटाई

By

Published : May 12, 2021, 2:37 PM IST

Updated : May 12, 2021, 3:42 PM IST

आगराः जनपद के थाना कमला नगर स्थित बल्केश्वर घाट के पास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सात-आठ युवक मिलकर एक बुजुर्ग और युवक को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.

गवाही रोकने के लिए पिटाई.

वायरल वीडियो की तफ्तीश करने पर मालूम पड़ा कि यह पूरा मामला बल्केश्वर घाट का है. पीटने वाले युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज है, जिसकी आखिरी गवाही रोकने के लिए वादी सुभाष और उसके पुत्र साहिल को दबंग बुरी तरह से पीट रहे हैं.

आखिरी गवाही रोकने के लिए पीटा
2018 से राहुल, प्रदीप, इंद्र प्रसाद, टिंकू, गिरीश, मुन्नालाल, मनीष गौतम और विकास गौतम पर रेप का मुकदमा चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी आखिरी गवाही कुछ दिनों में होनी थी. आखिरी गवाही को रोकने के लिए दबंग युवकों ने सुभाष और उसके बेटे साहिल को पीटा.

एक गिरफ्तार, बाकी हुए फरार
वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने एक युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी सभी आरोपी फरार हो गए, जिनको पकड़ने के लिए एसपी सिटी ने टीम गठित कर दी है.

Last Updated : May 12, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details